Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ ने किया खुलासा, नहीं कराया है अपने बच्चे का सेक्स डिटर्मिनेशन

सैफ ने किया खुलासा, नहीं कराया है अपने बच्चे का सेक्स डिटर्मिनेशन

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने होने वाले बच्चे का नाम भी सोच लिया है. खबरों की मानें तो करीना इसी दिसंबर बच्चे को जन्म देने वाली हैं और ऐसा भी माना जा रहा है कि वो अपने बच्चे का नाम सैफिना रख सकते हैं.

Saif Ali Khan, sex determination, baby born, kareena kapoor, kareena Pregnant, Saifeena, Bollywood news, Entertainment News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2016 14:33:33 IST
मुंबई. बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने होने वाले बच्चे का नाम भी सोच लिया है. खबरों की मानें तो करीना इसी दिसंबर बच्चे को जन्म देने वाली हैं और ऐसा भी माना जा रहा है कि वो अपने बच्चे का नाम सैफिना रख सकते हैं.  
 
लेकिन क्या आपने सोचा कि सैफ-करीना ने क्यों ये नाम चुना. दरअसल बीटाउन में ऐसी खबरे कई दिनों से आ रही थीं कि सैफ और करीना अपनी बच्ची का सेक्स डिटर्मिनेशन कराया था जिस वजह से उसका नाम ‘सैफीना’ रखा जा सकता है.
 
लेकिन आपको बता दें कि सैफ ने सारी खबरों को फर्जी और अफवाह बताते हुए इस बात पर विराम लगा दिया है. सैफ ने कहा, सभी खबरों को खारिज करते हुए मैं सभी को बताना चाहूंगा कि अभी तक बच्चे की डिलीवरी नहीं हुई है, और हमें यह पता ही नहीं है कि वह एक लड़का है या लड़की. 
 
इसके अलावा करीना की डिलीवरी लंदन में कराए जाने को भी सैफ ने अफवाह बताया. उन्होंने कहा, लंदन में डिलीवरी नहीं होगी, और हम अपनी बेटी का नाम सैफीना नहीं रखेंगे. 
 
अब सैफ ने सब कुछ साफ कर दिया है तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कौन सही है कौन गलत.

Tags