Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पंजाबी में भंगड़ा पाने जा रही हैं प्रियंका, दिसंबर में होगी ये फिल्म रिलीज

पंजाबी में भंगड़ा पाने जा रही हैं प्रियंका, दिसंबर में होगी ये फिल्म रिलीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सफलता की ऊंचाईयों को छू रही हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ इस समय हॉलीवुड में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं. एक और अचीवमेंट उनके खाते में आ गया है, बतौर निर्माता एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म 'सर्वानन' दिसंबर में रिलीज होगी.

Bollywood News, Bollywood, Priyanka Chopra, December, Hollywood News, hollywood, quantico, quantico 2, FBI, Ryan Booth, Jake McLaughlin, Alex Peris, Instyle, XOXO
inkhbar News
  • Last Updated: November 11, 2016 17:13:27 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सफलता की ऊंचाईयों को छू रही हैं. बॉलीवुड के साथ-साथ इस समय हॉलीवुड में भी अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं. एक और अचीवमेंट उनके खाते में आ गया है, बतौर निर्माता एक्ट्रेस  प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म ‘सर्वानन’ दिसंबर में रिलीज होगी.
पर्पल पेबल पिक्चर्स बैनर के तले फिल्म बनाने वाली एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, ‘यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली पंजाबी फिल्म ‘सर्वानन’ आगामी दिसंबर में रिलीज होगी.’ 
 
प्रियंका की यह दूसरी क्षेत्रीय भाषी फिल्म है. इसके पहले उन्होंने मराठी फिल्म ‘व्हेंटिलेटर’ का निर्माण किया. अमरिंदर गिल अभिनित फिल्म का निर्माण घरेलू बैनर के तहत प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने किया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक करन गुलियानी हैं.
 
 
प्रियंका फिलहाल अमेरिका में टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ फिल्म ‘बेवॉच’ के जरिए हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.
 

Tags