Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दंगल’ का ये नया गाना ‘बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है’ दिला देगा आपको बचपन की याद

‘दंगल’ का ये नया गाना ‘बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है’ दिला देगा आपको बचपन की याद

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म आमिर खान की 'दंगल' का पहला गाना रिलीज हो चुका है. गाने का टाइटल है 'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक'. इस गाने में बच्चों की मासूमियत साफ सझक रही है, जिसे आप भी बार-बार जरूर सुनना चाहेंगे.

Aamir Khan, Dangal, First Song, Sakshi Tanwar, Biopic, Mahavir, Aamir Khan Dangal, Phogat, Bollywood News, Bollywood, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2016 09:30:59 IST
मुंबई. बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है. गाने का टाइटल है ‘बापू तू सेहत के लिए हानिकारक’. इस गाने में बच्चों की मासूमियत साफ सझक रही है, जिसे आप भी बार-बार जरूर सुनना चाहेंगे.
 
दंगल फिल्म के इस गाने में बच्चे की उनके पिता को लेकर भावनाओं और रिश्ते को बड़ी ही सूंदरता से दिखाया गया है. गाने के सीन्स को पंजाब के फिल्माया गया है. गाने में यह दिखाया गया है कि कैसे हर बाप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनके साथ सख्ती से पेश आते हैं, ताकि वो अपनी लाइफ में कुछ बन जाएं, लेकिन वहीं मासूम बच्चे उस वक्त अपने पापा को लेकर क्या सोच रहे होते हैं. जो बात उन्हें बाद में समझ आती है.
 

 
 
‘दंगल’ के इस गाने को 14 नवंबर यानि चिल्ड्रन्स डे से दो दिन पहले 12 नवंबर को ही रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में चाइल्ड सिंगर सरवर खान और सरताज खान बार्ना ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के मजेदार बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और कंपोज प्रीतम ने किया है. गाने को फिल्म में जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है जो कि फिल्म में पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभा रही हैं.
 
बता दें कि ‘दंगल’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना यह है कि फिल्म 23 दिसंबर को पर्दे पर उतरने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना असर दिखा पाएगी. 

Tags