Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण का यह रॉयल लुक देख आप भी कहेंगे WOW

‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण का यह रॉयल लुक देख आप भी कहेंगे WOW

पिछले कुछ दिनों से संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' कास्टिंग को लेकर काफी चर्चा में है. कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह ने 'पद्मावती' में अपना लुक शेयर किया था. अब सोशल मीडिया में दीपिका पादुकोण का लुक वायरल हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है दीपिका के लुक का यह स्केच फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने शेयर किया है. जिसमें दीपिका पादुकोण के रानी पद्मीनी लुक को दिखाया गया है.

deepika padukone, royal look, Padmavati, ranveer singh, sanjay leela bhansali, padmini, bollywood news, entertainment news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 16:38:39 IST
मुंबई. पिछले कुछ दिनों से संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ कास्टिंग को लेकर काफी चर्चा में है. कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह ने ‘पद्मावती’ में अपना लुक शेयर किया था. अब सोशल मीडिया में दीपिका पादुकोण का लुक वायरल हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है दीपिका के लुक का यह स्केच फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन  ने शेयर किया है. जिसमें दीपिका पादुकोण के रानी पद्मीनी लुक को दिखाया गया है.
 
दीपिका इस लुक में बहुत काफी रॉयल लग रही हैं. स्केच में वो काफी क्लासिक अवतार में नजर आ रही हैं. उन्होंने राजपूती गहने भी पहने रखें हैं . लेकिन खबरे ये भी आ रही हैं कि अभी दीपिका का यह लुक फाइनल नहीं किया गया है.
 
Inkhabar
 
इस फिल्म में दीपिका के आलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी लीड रोल में होंगे. शाहिद फिल्म में दीपिका के पति राजा रावल रतन सिंह के रोल में नजर आएंगे. रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे. 
 
 
.संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर हम सभी काफी एक्साइटेड है. फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी.

Tags