Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 10 : इस वजह से मोनालिसा की शादी पड़ सकती है खतरे में !

बिग बॉस 10 : इस वजह से मोनालिसा की शादी पड़ सकती है खतरे में !

सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस के घर में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इस सीजन में कंटेस्टंट भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी हैं. खबरें आ रहीं हैं कि मोनालिसा की मनु के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते मोना के ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर विक्रांत सिंह राजपूत उनसे भड़के हुए हैं.

bigg boss 10, contestant monalisa, marriage, danger, manu, television news, bollywood news, . india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 23, 2016 08:54:38 IST
मुंबई: सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस के घर में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इस सीजन में कंटेस्टंट भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी हैं. खबरें आ रहीं हैं कि मोनालिसा की मनु के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते मोना के ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर विक्रांत सिंह राजपूत उनसे भड़के हुए हैं.
 
एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी को लेकर अहम बयान दिया है, ‘हम शादी करने वाले थे लेकिन अब मैं कन्फ्यूजन हूं. हालांकि मुझे पता है कि यह सब ड्रामा है. लेकिन जब मोना बिग बॉस के घर से बाहर आएंगी तभी सारी बातें साफ होंगी.
 
आगे उन्होंने कहा मेरे और मेरी फैमिली के लिए मोना की ये हरकते देखना आसान नहीं है. वीना मलिक जैसा कुछ नहीं करना क्योंकि ऑडियंस स्मार्ट है बेवकूफ नहीं’.  
 
बता दें कि शुरुआत से ही मोनालिसा सेलिब्रिटी होने के बावजूद उनकी इंडिया वालों से ज्यादा बनती है और पहले दिन से मनु, मोनालिसा की ओर आकर्षित थे और दिन के दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती जा रही है. घर के अंदर मोना और मनु पंजाबी की इंटीमेसी से उनके मंगेतर परेशान हो चुके हैं.  
 

Tags