Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हरिवंशराय बच्चन जी के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन जी ने ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए एक नारा दिया है: PM मोदी

हरिवंशराय बच्चन जी के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन जी ने ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए एक नारा दिया है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपना संदेश 26वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए कई बातें कहीं. उन्होंने देश की सुरक्षा से लेकर नोटबंदी के मुद्दे पर बात की. इस मौके पर मोदीजी ने स्वच्छता अभियान को हमेशा सपोर्ट करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन जी को भी याद किया.

pm modi, man ki baat, amitabh bachchan, swachhata abhiyan,Harivansh Rai Bachchan, birthday, narendra modi, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2016 07:31:09 IST
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपना संदेश 26वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए कई बातें कहीं. उन्होंने देश की सुरक्षा से लेकर नोटबंदी के मुद्दे पर बात की. इस मौके पर मोदीजी ने स्वच्छता अभियान को हमेशा सपोर्ट करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन जी को भी याद किया.
 
इसके साथ ही मोदीजी ने स्वच्छता अभियान को याद करते हुए अमिताभ बच्चन का धन्यवाद और उनके पिता हरिवंशराय बच्चन जी को भी याद किया.
 
 
हरिवंश राय बच्चन की याद करते हुए कहा कि आज महान कवि हरिवंश राय बच्चन का जन्मदिवस है. ‘महान कलाकार अभिनेता ने अपने पिता को याद करते हुए स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने का काम किया है.’ प्रधानमंत्री ने हरिवंश को नमन किया और अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा किया. 
 
 
आज हरिवंशराय बच्चन जी के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन जी ने ‘स्वच्छता अभियान’ के लिये एक नारा दिया है. आपने देखा होगा, अमिताभ जी स्वच्छता के अभियान को बहुत जी-जान से आगे बढ़ा रहे हैं. जैसे स्वच्छता का विषय उनके रग-रग में फैल गया है.
 
 
इसलिए अपने पिताजी के जन्मदिवस पर पर उनको स्वच्छता का ही काम याद आया. उन्होंने हरिवंशराय जी की कविता की पंक्ति लिखी है. हरिवंशराय जी इसके माध्यम से अपना परिचय दिया करते थे.
 
मैं हरिवंशराय जी को आदर-पूर्वक नमन करता हूं. अमिताभ जी को भी स्वच्छता के काम को आगे बढ़ाने के लिये भी उनका शुक्रिया अदा करता हूं.

Tags