Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 3 Dev Poster: मॉर्डन ‘3 देव’ के रूप में नजर आए करण सिंह ग्रोवर, रवि दुबे और कुणाल रॉय कपूर

3 Dev Poster: मॉर्डन ‘3 देव’ के रूप में नजर आए करण सिंह ग्रोवर, रवि दुबे और कुणाल रॉय कपूर

करण सिंह ग्रोवर, रवि दुबे, कुणाल रॉय कपूर और के.के मेनन की फिल्म '3 देव' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. 3 देव में करण सिंह ग्रोवर, रवि दुबे, कुणाल रॉय कपूर और के.के मेनन के अलावा टिस्का चोपड़ा, राइमा सेन, पूनम कौर लाल और प्रिया बनर्जी भी लीड रोल में हैं. फिल्म '3 देव' के पोस्टर में तीनों एक्टर मॉर्डन त्रिदेव के अवतार में नजर आ रहे हैं. '3 देव' 11 मई को रिलीज होगी.

3 Dev Poster
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2018 00:05:14 IST

मुंबई: करण सिंह ग्रोवर, रवि दुबे, कुणाल रॉय कपूर और के.के मेनन की फिल्म ‘3 देव’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में करण सिंह ग्रोवर, रवि दुबे, कुणाल रॉय कपूर त्रिदेव के अवतार में नजर आ रहे हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है. खास बात यह है कि ‘3 देव’ फिल्म का मुहूर्त 2015 में ही हुआ था. लेकिन किन्हीं वजह से यह फिल्म पूरी नहीं हो पाई थी. इतने लंबे समय के बाद अब फिल्म ‘3 देव’ का पहला पोस्टर जारी किया गया है. बता दें कि यह फिल्म पहले साल 2016 में रिलीज होने वाली थी.

‘3 देव’ के पोस्टर की बात करें तो इसमें रवि दुबे रेड कलर की टीशर्ट और जींस पहने बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे ब्रह्मा जी के तीन और चेहरे नजर आ रहे हैं. वहीं करण सिंह ग्रोवर के पीछे विष्णु भगवान मानों करण ही विष्णु भगवान का अवतार हो और कुणाल कपूर के पीछे शंकर भगवान. वहीं इन तीनों की फोटो एक पोस्टर में छपी हुई है जिसे के. के मेनन हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.

खबरों की मानें तो नोटबंदी के कारण यह फिल्म साल 2016 में रिलीज न हो पाई थी. लेकिन अब फिल्ममेकर्स ने ‘3 देव’ के पोस्टर के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट भी जारी कर दी है. अंकुश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘3 देव’ अब 11 मई को रिलीज होगी.

खास बात यह है कि वरुण धवन ने भी फिल्म ‘3 देव’ के इस पोस्टर को अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वहीं फिल्म के लीड किरदारों की बात करें तो करण सिंह ग्रोवर आखिरी बार ‘हेट स्‍टोरी 3’ में नजर आए थे. वहीं सीरियल ‘जमाई राजा’ फेम रवि दुबे टीवी के जाने माने चेहरे हैं और कई रियलिटी शो को होस्ट कर चुके हैं. इसके अलावा रवि दुबे ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में भी फाइनलिस्‍ट बने थे. वहीं कुणाल रॉय कपूर हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ में नजर आए थे.

काला हिरण मामला: 5 अप्रैल को आएगा सलमान खान की किस्मत पर फैसला, तीन मामलों में हो चुके हैं बरी

मराठी फिल्म ‘आपला मानूस’ की सफलता पर बोले अजय देवगन, स्क्रिप्ट देखकर ही फाइनल करते हैं फिल्म

 

Tags