Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chhichhore को हुए तीन साल, प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो शेयर कर ताजा की यादें

Chhichhore को हुए तीन साल, प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो शेयर कर ताजा की यादें

मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बड़े पर्दे पर रिलीज हुई आखिरी फिल्म छिछोरे (Chhichhore) तो आप सभी को याद ही होगी। आपको बता दें, इस फिल्म को 3 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के तीन साल का सफर पूरा करने पर मेकर्स ने खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर […]

chhichhore
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2022 19:09:19 IST

मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बड़े पर्दे पर रिलीज हुई आखिरी फिल्म छिछोरे (Chhichhore) तो आप सभी को याद ही होगी। आपको बता दें, इस फिल्म को 3 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के तीन साल का सफर पूरा करने पर मेकर्स ने खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के यादगार पलों को दिखाया जा रहा है।

शेयर किया वीडियो

छिछोरे के तीन साल पूरे होने की खुशी में प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म से जुड़ी चींजे दिखाई गई है, जो आपकी यादें ताजा कर देंगे। इस वीडियो को शेयर कर प्रोडक्शन ने लिखा, आज ये सभी भावनाओं का मिश्रण है… पागलपन, मस्ती, प्यार और बहुत सारी यादें। हम सभी आपको बेहद याद करते हैं, क्योंकि हम छिछोरे के तीन साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।

फिल्म की कहानी

छिछोरे की कहानी कॉलेज दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कॉलेज और उसके बाद अपने जीवन के अच्छे-बुरे समय के बारें में बताती है। फिर एक घटना के बाद वो फिर से एक जुट हो जाते हैं और फिर से अपनी कहानी को दोहराते हैं। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इस फीचर फिल्म ने 150 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था। साथ ही फिल्म को हिंदी में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार भी मिला था।

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिका में नजर आए थे। दोनों के अलावा छिछोरे में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन और नवीन पॉलीशेट्टी ने भी अहम किरदार में दिखें थे।

सुशांत की पर्दे पर फिल्म

आपको बात दें, सुशांत सिंह राजपूत को इस फिल्म में बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखा गया था। जबकि उनके निधन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में सुशांत ने संजना सांघी के अपोजिट अपना किरदार निभाया था। अभिनेता को 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने ब्रांद्रा अपार्टमेंट मृत पाया गया, फिलहाल उनके निधन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

 

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें