Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • … तो इस वजह से मनु पंजाबी को ‘बिग बॉस’ के घर से अचानक करना पड़ा एग्जिट

… तो इस वजह से मनु पंजाबी को ‘बिग बॉस’ के घर से अचानक करना पड़ा एग्जिट

बिग बॉस के सीजन 10 के घर से पिछले कुछ दिनों से चौंकाने वाली खबरें सामने आ रहीं हैं. अब जो खबर आ रही है वो यह है कि इस सीजन में इंडियावालों की टीम से सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच में मशहूर मनु पंजाबी की माँ का निधन हो गया है. जिसकी वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ रहा है.

Bigg Boss, bigg boss 10, Salman Khan, Manu Punjabi, Manu Punjabi exit Bigg Boss, Monalisa, Swami Om ji, Indiawale, Entertainment, Entertainment News
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2016 06:53:43 IST
मुंबई. बिग बॉस के सीजन 10 के घर से पिछले कुछ दिनों से चौंकाने वाली खबरें सामने आ रहीं हैं. अब जो खबर आ रही है वो यह है कि इस सीजन में इंडियावालों की टीम से सबसे ज्यादा दर्शकों के बीच में मशहूर मनु पंजाबी की माँ का निधन हो गया है. जिसकी वजह से उन्हें घर से बाहर जाना पड़ रहा है.
 
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक मनु पंजाबी की मां का निधन हो गया है. इतना ही खबर के अनुसार मनु को शो के अंदर इस बात को नहीं बताते हुए उन्हें घर से निकाल जाने को कहा गया है. 
 
बता दें कि मनु पंजाबी बिग बॉस के घर में एक आम आदमी की हैसियत से आए थे. इतना ही नहीं वो अब तक के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट भी मनाने जाते हैं, लेकिन मां के निधन के बाद अब उन्हें इमरजेंसी एग्जिट दिया जा रहा है. फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि वो अब घर में दोबारा कब वापसी कर करेंगे.
 

Tags