मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ इन दिनों सुर्खियों में है. शाहरुख खान ने फिल्म रईस का पोस्टर जारी किया. बादशाह खान ने #ApnaTimeShuru के साथ ट्विट करते हुए अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया.
इसके पहले से ही शाहरुख की ये फिल्म काफी चर्चा में है. खबर उड़ी थी कि उसमें काम कर रहीं पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान हैं के कुछ सीन काट दिए गए हैं. अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए प्रशंसक बेसब्र हैं. कल फिल्म का ट्रेलर देखने को मिलेगा.
गौरतलब है कि रईस और ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल की बॉक्सऑफिस पर टक्कर होगी. फिल्म की रिलीज एक ही दिन होने के कारण दोनों में मन-मुटाव की खबरें भी आ रही हैं.