Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मैं तेरे काबिल हूं’ की टाइटल के साथ ‘काबिल’ का पहला रोमांटिक गाना OUT

‘मैं तेरे काबिल हूं’ की टाइटल के साथ ‘काबिल’ का पहला रोमांटिक गाना OUT

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'काबिल' का पहला गाना रिलीज हो चुका है. फिल्म 'काबिल' के इस गाने के बोल हैं... 'मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं'. ऋतिक रोशन ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर पेज पर यह गाना शेयर किया है.

Hrithik Roshan, Kaabil‬‬, Hrithik Roshan Kaabil, ‪Yami Gautam, bollywood news, Entertainment, Movies, Hrithik Roshan twitter, Kaabil Movie Trailer, Kaabil song, Kaabil Hoon
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2016 06:12:19 IST
 
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘काबिल’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है. फिल्म ‘काबिल’ के इस गाने के बोल हैं… ‘मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं’. ऋतिक रोशन ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर पेज पर यह गाना शेयर किया है.
 
ऋतिक रोशन ने इस गाने को अपने फैन्स के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा जब आपको प्यार ताकत देता है तो आपको दुनिया में हरचीज महत्वपूर्ण लगती है उन्होंने आगे लिखा है …लीजिए काबिल का नया वीडियो ‘काबिल हूं’ 
 
 
‘काबिल’ का गाना ‘मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं’ बेहद रोमांटिक है. यह गाना ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस यामी गौतम पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. इस गाने को देखकर साफ पता चल रहा है कि फिल्म में ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस यामी गौतम दोनों ही अंधे की यानि नेत्रहीन की भूमिका निभा रहे हैं. 

 
इस गाने को राकेश रोशन ने दिया है, जबकि इसमें लिरिक्स नासिर फराज का है. इसके अलावा इस खूबसूरत गाने को पलक मुंचाल और जुबीन मुटियाल ने मिलकर गाया है. बता दें कि इससे पहले फिल्म अपनी रिलीज डेट को लेकर काफी चर्चा में थी. पहले यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसके रिलीज के लिए 25 जनवरी का समय तय किया गया है.
 

Tags