Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video : तो शाहरुख ने शादी के लिए प्रियंका को किया था प्रपोज ?

Video : तो शाहरुख ने शादी के लिए प्रियंका को किया था प्रपोज ?

वैसे तो बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख की लव अफेयर की खबरें कम ही सुनने को मिली हैं, लेकिन एक वीडियो यू-ट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है जिसके हवाले से कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने बेवॉच गर्ल प्रियंका चोपड़ा को शादी के लिए प्रपोज किया था.

Shahrukh Khan, Priyanka Chopra, Marriage Proposal, Miss World 2000, Love Affair of Shahrukh khan and Priyanka Chopra
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2016 13:49:05 IST
मुंबई : वैसे तो बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख की लव अफेयर की खबरें कम ही सुनने को मिली हैं, लेकिन एक वीडियो यू-ट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है जिसके हवाले से कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने बेवॉच गर्ल प्रियंका चोपड़ा को शादी के लिए प्रपोज किया था.
 
ये बात साल 2000 की है जब प्रियंका ने मिस वर्ल्ड में हिस्सा लिया था और खिताब अपने नाम किया. उस समय मिस वर्ल्ड के फिनाले में शाहरुख खान जज थे. इस दौरान शाहरुख ने प्रियंका से एक सवाल पूछा था.
 
प्रियंका से शाहरुख का सवाल ये था कि यदि उन्हें मौका मिले तो वो एक खिलाड़ी से शादी करेंगी, बिजनेसमेन से या फिर शाहरुख खान जैसे फिल्म स्टार से. शाहरुख के इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा था कि वे एक खिलाड़ी से ही शादी करना पसंद करेंगी.

 
बता दें कि 2011 में एक बार शाहरुख और प्रियंका के अफेयर की खबरें भी आई थीं. मीडिया में इस अफेयर की काफी चर्चा रही लेकिन शाहरुख और प्रियंका इससे आज तक इनकार करते रहे.
 

Tags