Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मां के कहने पर साक्षी तंवर को दंगल में किया कास्ट : आमिर खान

मां के कहने पर साक्षी तंवर को दंगल में किया कास्ट : आमिर खान

आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने इस बात का खुलासा किया है कि इस फिल्म में साक्षी तंवर को कास्ट करने का सुझाव उन्हें उनकी मां ने दिया था.

Aamir Khan, Sakshi Tanwar, Dangal, Entertainment News, Dangal Making Videos, Dangal Casting, Nitesh Tiwari
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2016 14:56:09 IST
मुम्बई: आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने इस बात का खुलासा किया है कि इस फिल्म में साक्षी तंवर को कास्ट करने का सुझाव उन्हें उनकी मां ने दिया था.
 
अभिनेता आमिर खान ने फिल्म दंगल के एक बहुत बड़े राज से पर्दा उठाया हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म में अपनी पत्नी की भूमिका के लिए साक्षी तंवर को कास्ट करने का सुझाव उनकी मां ने दिया था.
 
आमिर ने बताया कि उनकी मां टीवी बहुत ज्यादा देखती है और उन्होंने मुझसे साक्षी को इस रोल में कास्ट करने को कहा था. आमिर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म की मेकिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया हैं.
 
वीडियो में आमिर और फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने साक्षी को फिल्म में कास्ट करने की कहानी से पर्दा उठाया हैं. वीडियो में साक्षी ने भी फिल्म में कास्ट होने के अपने अनुभव साझा किये हैं.
 
साक्षी ने कहा,’ मुझे लगा मेरे साथ कोई मजाक कर रहा है’. दो दिन के बाद उन्‍होंने मुझे आमिर खान के साथ ऑडिशन लेने के लिए बुला ही लिया’. वह आगे कहती है,’ प्रकृति ने मेरे ऊपर दया की और मैं दंगल का हिस्‍सा बन गई’.     
 

Tags