Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg boss 10: जकूजी में मोनालिसा और गौरव को एक साथ नहाते देख मनु के उड़े होश, कहा ये..

Bigg boss 10: जकूजी में मोनालिसा और गौरव को एक साथ नहाते देख मनु के उड़े होश, कहा ये..

इंडिया के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस 10 में आए दिन कुछ न कुछ इंट्रस्टिंग होता ही रहता है. हाल ही में एक टास्क के दौरान मोनालिसा और गौरव चोपड़ा को जकूजी में एक साथ नहाते नजर आएं. इस पर मनु ने कई भद्दे कमेंट कर डाले.

Bigg boss, bigg boss 10, manu, priyanka jagga, monalisa, salman khan, entertainment news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2016 04:31:42 IST
मुंबई: इंडिया के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस 10 में आए दिन कुछ न कुछ इंट्रस्टिंग होता ही रहता है. हाल ही में एक टास्क के दौरान मोनालिसा और गौरव चोपड़ा को जकूजी में एक साथ नहाते नजर आएं. इस पर मनु ने कई भद्दे कमेंट कर डाले.
 
दरअसल मनु और प्रियंका इस समय एक सिक्रेटरूम में हैं. इसमें उन्हें घर से जुड़े फैसले लेने हैं जो बहुमत के आधार पर होंगे. इस पर बिग बॉस, मनु और प्रियंका से कहते है कि घर पर उनका फैसला होगा वे जो कहेंगे घर पर सदस्यों को वही मानना होगा. उसके बाद मनु प्रियंका से कहते है कि घर का जिसमें फायदा होगा वे वही फैसला करेंगे.
 
 
एक टास्क के दौरान बिग बॉस ने घर वालों से पूछा कि घर के कोई दो सदस्‍य एक साथ हर आधे घंटे में जकूजी का इस्‍तेमाल करेंगे. इसमें लोपा मुद्रा और स्‍वामी ओम व मोनालीसा और गौरव चोपड़ा का नाम दिया गया. 
 
 
इसमें प्रियंका और मनु ने मोनालीसा और गौरव चोपड़ा का नाम चुना. हालांकि इस बात बानी और घर के बाकी सदस्‍य काफी खुश नजर आते हैं. मोना और गौरव एक साथ जकूजी में जाते हैं. गौरव जहां थोड़ा नर्वस रहते हैं तो वहीं मोना जकूजी में जमकर डांस करती हैं. घर के बाकी सदस्‍य थोड़ी देर बाद बाथरूम ऐरिया से बाहर निकल गए, लेकिन स्‍वामी ओम आखिर तक बैठे रहे.
 
गौरव और मोना की बढ़ती दोस्ती से देखकर मनु के चेहरे का रंग बदल जाता है. इस पर वो बार बार गौरव के नर्वसनेस की तारीफ और मोना पर कमेंट करते नजर आएं. प्रियंका, मनु से कहती है कि आज वो गौरव के साथ हैं और कल वो उनके साथ कुछ और करेगी.

Tags