Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2016 में दिव्यंका त्रिपाठी ही नहीं टीवी की इन हॉट एक्ट्रेस ने भी रचाई शादी

2016 में दिव्यंका त्रिपाठी ही नहीं टीवी की इन हॉट एक्ट्रेस ने भी रचाई शादी

इस साल टीवी की कई मशहूर एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. जिसमे पहला नाम टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी का आता है.मशहूर टीवी एक्ट्रेस और ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी और उनके को-स्टार रहे विवेक दहिया के साथ शादी की. साल 2016 की यह सबसे शानदार शादी थी.

Bollywood News, Bollywood, Tv Actress, Marriage, Daily Shop, Popular Tv Actress
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2016 10:18:13 IST
मुबई: इस साल टीवी की कई मशहूर एक्ट्रेस ने शादी कर ली है. जिसमे पहला नाम टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी का आता है.मशहूर टीवी एक्ट्रेस और ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी और उनके को-स्टार रहे विवेक दहिया के साथ शादी की. साल 2016 की यह सबसे शानदार शादी थी.
 
Inkhabar
टीवी शो मिले जब हम तुम कि एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने अपने को-स्टार मोहित से शादी रचा ली.
 
मीहिका वर्मा ने सिक्रेट तरीके से शादी रचाई.
 
Inkhabar
 
 
पिछले सीजन बिग बॉस में रह चुकी किश्वर ने अपने बॉयफ्रेंड सुयश से अभी हाल ही में शादी कर ली है.
Inkhabar
 
बिग बॉस एक्स-कंटेस्टेंट और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस संभावना सेठ ने, इस साल अपने बॉयफ्रेंड अविनाश द्रिवेदी से शादी कर ली है.
 
टीवी शो कुमकुम भाग्य  की एक्ट्रेस शिखा सिंह ने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है.
 
टीवी शो कुसुम की लीड एक्ट्रेस रूचा गुजराती ने अभी हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड विशाल से शादी की है.
 
अमृत मंथन शो की एक्ट्रेस डिंपल की शादी एक फैरी टेल की तरह हुई है.
 
 

Tags