Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2016 की वे फिल्में जिन्होंने आंहें भरने पर दर्शकों को किया मजबूर

2016 की वे फिल्में जिन्होंने आंहें भरने पर दर्शकों को किया मजबूर

बॉलीवुड में फिल्मों में इंटीमेट सीन्स और अश्लील डायलॉग्स की वजह से हमेशा विवाद होता रहता है लेकिन इस साल 2016 में बॉलीवुड में कई बोल्ड फिल्में आईं जिसने बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी. कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपने एडल्ट कंटेंट की वजह से हिट रहीं तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप हो गईं.

Year Ender, Bollywood movies, Intimate scene, Bold Movies, Hot movies, Sex scenes, Sunny leone, one night stand, mastizade, Bollywood News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 05:27:46 IST
मुंबई: बॉलीवुड में फिल्मों में इंटीमेट सीन्स और अश्लील डायलॉग्स की वजह से हमेशा विवाद होता रहता है लेकिन  इस साल 2016 में बॉलीवुड में कई बोल्ड फिल्में आईं जिसने बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी. कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर  अपने एडल्ट कंटेंट की वजह से हिट रहीं तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप हो गईं. 
 
आज हम आपको बताते हैं इस साल की बेहद बोल्ड फिल्मों के बारे में जो बॉक्सऑफिस पर भी छाईं रहीं…
 
वन नाइट स्टैंड-
सनी लियोन स्टारर ‘वन नाइट स्टैंड’ इस साल की सबसे बोल्ड फिल्म है.  पूरी फिल्म में इंटीमेंट सीन्स से भरी हुई है. इस फिल्म में सनी ने कई सेक्स सीन भी दिए हैं और सनी हमेशा की तरह हॉट नजर आईं हैं. इस फिल्म की स्टोरी दो लोगों के बीच एक रात पर आधारित है जिसमें दोनों फीजिकल होते हैं फिर प्यार हो जाता है. यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज हुई थी.
 
इश्क जुनून -द हीट इज ऑन-
बॉलीवुड की पहली थ्रीसम फिल्म ‘इश्क जुनून -द हीट इज ऑन’ का ट्रेलर ने ही बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दी थीं. इस फिल्म की कहानी  थ्रीसम पर आधारित है.  थ्रीसम का मतलब ऐसे रिलेशनशिप से है जिसमें तीन लोग डायरेक्टली इन्वॉल्व हों. इस फिल्म के मेन एक्टर राजबीर सिंह, दिव्या सिंह, अक्षय रंगशाही और अनुज शर्मा हैं. संजय शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म के पोस्टर पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी.
 
मस्तीजादे-
सनी लियोनी की एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ में भी इस मामले में कम नहीं थी. सनी इसमें काफी सेक्सी दिख रहीं थीं.  इस फिल्म के ट्रेलर में सनी एक सीन के दौरान बिना कपड़ों के नजर आईं थीं. यूं तो फिल्म साल 2015 में रिलीज होने वाली थी लेकिन जबरदस्त हॉट सीन्स के चलते सेंसर बोर्ड ने इसे रोक दिया था. जिसके बाद फिल्म को 29 जनवरी 2016 को रिलीज करना पड़ा. सनी के अलावा जीजल ठकराल ने भी काफी बोल्ड सीन दिए थे.
 
 
ग्रेट ग्रैंड मस्ती-
मस्ती सीरीज की तीसरी एडल्ट फिल्म  ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में डबल मिनिंग डायलॉग समेत  पिछली फिल्म की तरह  सारी चीजें देखने को मिली.  पिछले हिस्सों की तरह इसमें भी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफ़ताब शिवदेसानी मेन रोल के लिए चुने गए थे. इसके अलावा ग्रेट ग्रैंड मस्ती में सना खान, उर्वशी रौतेला और पुजा चोपड़ा दिखाई भी नज़र आईं. फिल्म जुलाई महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
 
वजह तुम हो-
डायरेक्टर विशाल पांड्या की फिल्म वजह तुम हो भी एक बोल्ड फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर ये साफ कर देता है कि ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो लव, सेक्स, रोमांस, मार-धाड़ और एक्शन पर आधारित है. फिल्म में सना खान और शर्लिन चोपड़ा ने बोल्ड सीन दिए हैं. फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज हुई है.
 
इसके अलावा बॉलीवुड की कई बोल्ड फिल्मों ने इस साल धमाल मचा दिया था. जिसमें ‘बेईमान लव’,  ‘लव गेम्स’ शामिल हैं. बेईमान लव में सनी लियोन के हॉट सीन्स देखने को मिले. लवगेम्स में एक्ट्रेस  पत्रलेखा के कई हॉट सीन को देखा जा सकता है.  यह फिल्म में बोल्ड सीन की भरमार होने की वजह से सेंसर बोर्ड ने 18 कट लगाने को कहा जिसके बाद फिल्म अप्रैल में रिलीज हुई थी.

Tags