Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत खराब, नानावती अस्पताल में भर्ती

मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत खराब, नानावती अस्पताल में भर्ती

हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के नानावती अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. 81 साल के धर्मेंद्र को पेट में इंफेक्शन की शिकायत बताई गई है. वह सोमवार को मुंबई पहुंचे थे और सेहत खराब होने के चलते उन्हें उसी दिन भर्ती कराना पड़ा.

dharmendra, bollywood news, bollywood, nanavati hospital, mumbai, dharmendra health
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 16:23:38 IST
मुंबई: हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को मुंबई के नानावती अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. 81 साल के धर्मेंद्र को पेट में इंफेक्शन की शिकायत बताई गई है. वह सोमवार को मुंबई पहुंचे थे और सेहत खराब होने के चलते उन्हें उसी दिन भर्ती कराना पड़ा. 
 
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र को काफी वक्त से सेहत में दिक्कत महसूस हो रही थी. अस्पताल के जनरल फिज़िशियन डॉ. विशेष अग्रवाल और डॉ. मनोज पटेल उनका इलाज कर रहे हैं. 
 
पहले भी हो चुके हैं भर्ती
अस्पताल ने जानकारी दी है कि सामेवार को जब धर्मेंद्र को अस्पताल लाया गया था तो वह पेट में दर्द और जलन से परेशान थे. गैस्ट्रोएंटेराइटिस के लिए उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल धर्मेंद्र की हालत सुधर रही है, बुधवार को उन्हें डिसचार्ज कर दिया जाएगा. 
 
फिलहाल उनके परिवार की तरफ से तबीयत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें ​कि पेट में दर्द और असहज होने की समस्या के चलते उन्हें पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. हाल ही में 9 दिसंबर को धर्मेंद्र ने अपना 81वां जन्मदिन भी मनाया था. 

Tags