Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: ..तो गोविंदा इनकी वजह से बने थे हिंदी फिल्मों के सबसे बेहतरीन डांसर

Birthday Special: ..तो गोविंदा इनकी वजह से बने थे हिंदी फिल्मों के सबसे बेहतरीन डांसर

बॉलीवुड के डांसिंग स्टार और कॉमेडी किंग कहे जाने कहे जाने वाले एक्टर गोविंदा का आज जन्मदिन है. गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1958 को हुआ था. गोविंदा का असली नाम गोविंद अरूण आहूजा है. इनके जन्मदिन पर आज आपको बताते हैं इनसे जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें...

actor govinda, Birthday Special, 40 Films, Dancing king, aunty no. 1, Hero no. 1, Bollywood News, Entertainment News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 04:05:51 IST
मुंबई: बॉलीवुड के डांसिंग स्टार और कॉमेडी किंग गोविंदा का आज जन्मदिन है. गोविंदा का जन्म आज ही के दिन 21 दिसंबर 1958 को हुआ था. गोविंदा का असली नाम गोविंद अरूण आहूजा है. गोविंदा के बारे में बहुत कम लोगों को पता है कि जब वे पैदा हुए थे तो उनके पिता अरुण आहूजा ने उन्हें गोद तक में लेने से मना कर दिया था. जानें ऐसे ही इनसे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स…
 
1-गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा भी एक एक्टर थे. पिता के सलाह से ही गोविंदा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. गोविंदा की मां एक सिंगर थी.
 
2-गोविंदा अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटे थे और उन्हें प्यार से ‘ची ची’ बुलाया जाता है, इसका पंजाबी में मतलब ‘छोटी ऊंगली’ होता है. गोविंदा ने वसई के अण्णासाहेब वर्तक कॉलेज से पढ़ाई की.
 
 
3-गोविंदा को बॉलवुड में डांसिंग स्टार कहा जाता है. बॉलीवुड एक हीरो मिथुन चक्रवर्ती की डिस्को डांसर से प्रेरित होकर ही डांस के दिवाने हो गए. अपनी डांस की रिकॉर्डिंग करके बॉलीवुड के डायरेक्टर्स को कैसेट भेजते थे.
 
4-अंग्रजी कमजोर होने के कारण गोविंदा को होटल ताज में नौकरी नहीं मिली थी.
 
 
5-हाल ही में गोविंदा ने पश्चिमी दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके में अपना रेस्टोरेंट शुरू किया. गोविंदा ने अपने इस रेस्टोरेंट का नाम 1997 की अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ पर रखा है.
 
6-गोविंदा की पहली फिल्म इल्जाम 1986 में रिलीज हुई थी. 1986 में आई फिल्म तन बदन 1986 में पहला लीड रोल मिला था.
 
 
7-गोविंदा के पास एक साल सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्म करने का रिकॉर्ड दर्ज है. फिल्म ‘लव 86’ के बाद गोविंदा महीने भर में 40 फिल्म साइन की थी. इसके अलावा डेविड धवन के साथ 17 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
 
8-गोविंदा ने अपनी फिल्मों ‘आंटी नंबर वन’ की आंटी से लेकर फिल्म ‘शोला शबनम’ में लड़की का किरदार भी निभा चुके हैं.
 
9-गोविंदा ने गदर, ताल, देवदास जैसी हिट फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे.
 
10-2004 में गोविंदा ने एक्टिंग छोड़कर राजनीति में आ गए और कांग्रेस की टिकट पर सांसद बने. 

Tags