Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: महज 13 साल की उम्र में तमन्ना भाटिया ने अभिजीत सांवत के एल्बम से किया था डेब्यू

Birthday Special: महज 13 साल की उम्र में तमन्ना भाटिया ने अभिजीत सांवत के एल्बम से किया था डेब्यू

बॉलीवुड में भले ही ज्यादा फिल्में नहीं की हो लेकिन साउथ के फिल्मों में काफी नाम कमा चुकीं खूबसूरत अदाकारा तमन्ना भाटिया का आज जन्मदिन है. जानें उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें...

actress tamannah bhatia, Birthday career, South Actress, Birthday story, Abhijeet swant, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 04:52:48 IST
मुंबई: बॉलीवुड में भले ही ज्यादा फिल्में नहीं की हो लेकिन साउथ के फिल्मों में काफी नाम कमा चुकीं खूबसूरत अदाकारा तमन्ना भाटिया का आज जन्मदिन है. जानें उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें…
 
1-तमन्ना का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ था. तमन्ना के पिता संतोष भाटिया है जो कि एक डायमंड व्यापारी हैं. इनकी मां का नाम रजनी भाटिया है. 
 
2-तमन्ना ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मानक जी कपूर एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल जुहू मुंबई से की है. तमन्ना ने अपना एक्टिंग करियर 13 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था. 
 
 
3-साऊथ की एक्ट्रेस कहलाने वाली तमन्ना ने अपना डेब्यू अभिजीत सावंत के एलबम के गाने ‘लफ्जों में कह न सकूं’ से किया था.
 
4-21 दिसंबर 2016 को 26 बसंत देख चुकी तमन्‍ना भाटिया ने ‘चांद सा रोशन चेहरा से 2005 में हिंदी सिनेमा में कदम रखा. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
 
 
5-तमन्‍ना भाटिया ने बॉलीवुड में साजिद खान निर्देशित हिम्‍मतवाला, हमशक्‍ल्‍स और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भी कर चुकी हैं. जो बुरी तरह पिट गईं थी.
 
6-असफलता के इस दौर के बाद तमन्ना ने फिल्म हैप्पी डोज और कोल्लारी कीं जो सुपरहिट साबित हुई और तमन्ना एक सफल अभिनेत्री बन गई. इस फिल्म में सफलता के साथ ही उन्हें बेहतरीन अभिनय के लिए पहली बार फिल्मफेयर में नॉमिनेट किया गया.
 
7-इनके बाद साल 2011 में आई फिल्म ‘बद्रीनाथ’ और 2012 में ‘रिबेल’ ने एक बार फिर तमन्ना को सुपरस्टार बना दिया. ये दोनो फिल्में सुपरहिट साबित हुई थी.
 
 
8-आपको बता दें कि तमन्‍ना भाटिया ने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. अगले साल इस फिल्‍म का दूसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है. इसके अलावा तमन्‍ना भाटिया ने कई तमिल की हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
 
9-इन दिनों तमन्ना के पास साऊथ की कई फिल्मों के ऑफर्स है. हाल ही में उन्होंने कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘क्वीन’ के तमिल वर्जन की फिल्म को साइन किया हैं. कम बजट वाली इस फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर कई अवार्ड्स जीते थे.

Tags