Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रहमान की धुन पर आदित्य और श्रद्धा फिर बोले ‘ओके जानू’, टाइटल सॉन्ग रिलीज…

रहमान की धुन पर आदित्य और श्रद्धा फिर बोले ‘ओके जानू’, टाइटल सॉन्ग रिलीज…

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर का फिल्म 'ओके जानू' का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है. यह फिल्म जनवरी में रिवीज होने वाली है. बता दें कि इससे पहले 'ओके जानू' कहने वाली ये जोड़ी 'आशिकी 2' में एकसाथ नजर आ चुकी है.

Ok janu, Ok janu title song, Humma song, AR Rahman, Aditya Roy Kapoor, Shraddha Kapoor, Bollywood, bollywood news, bollywood news in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 10:12:27 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर का फिल्म ‘ओके जानू’ का टाइटल सॉन्ग रिलीज हो गया है. यह फिल्म जनवरी में रिवीज होने वाली है. बता दें कि इससे पहले ‘ओके जानू’ कहने वाली ये जोड़ी ‘आशिकी 2’ में एकसाथ नजर आ चुकी है.
 
निर्देशक शाद अली की फिल्म ओके जानू का टाइटल ट्रैक मंगलवार को रिलीज किया गया है. यह फिल्म का दूसरा ट्रेक है. रिलीज करने के बाद से ही इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्वीटर पेज पर भी इस गाने शेयर किया है.
 

 
इससे पहले फिल्म ओके जानू एक गाना ‘हम्मा हम्मा’ फैन्स को पहले ही दीवाना बना चुका है. इसे लोगों ने खूब पसंद किया है. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर भी पहले ही रिलीज किया जा चुका है. वहीं फिल्म की बात करें तो यह फिल्म तमिल फिल्म ‘ओके कनमनी’ की हिंदी रीमेक है. खास बात यह है कि ‘ओके कनमनी’ सुपरहिट रही थी. 

Tags