Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने जन्मदिन पर सलमान लॉन्च करेंगे मोबाइल एप, जारी किया ये वीडियो संदेश

अपने जन्मदिन पर सलमान लॉन्च करेंगे मोबाइल एप, जारी किया ये वीडियो संदेश

अपने जन्मदिन के दिन बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपने फैंस को नया तोहफा देने जा रहे हैं. 27 दिसंबर को सलमान खान 'बींग इन टच' नाम का अपना एक मोबाइल एप लाने जा रहे हैं.

salman khan, being salman khan, being in touch, salman birthday, mobile application
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 18:30:42 IST
नई दिल्ली: अपने जन्मदिन के दिन बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपने फैंस को नया तोहफा देने जा रहे हैं. 27 दिसंबर को सलमान खान ‘बींग इन टच’ नाम का अपना एक मोबाइल एप लाने जा रहे हैं. इस ऐप की जानकारी देते हुए सलमान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है.
 
सलमान के इस नए एप में क्या खास होगा इसके बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इस मोबाइल एपलिकेशन में सलमान की फिल्मों से जु़ड़ी सभी जानकारियों के साथ-साथ उनकी चैरिटी संस्था बींग ह्यूमन के बारे में भी जानकारियां होंगी. 
 
अपने इस नए मोबाइल एप की जानकारी देते हुए आज सलमान खान ने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया. इस वीडियो में सलमान ने कह रहे हैं कि ‘ इस 27 तारीख से स्क्रीन से सीट की दूरी खत्म हो जाएगी. 27 तारीख से आप और मैं बीइंग इन टच, अब से आपके और मेरे बीच कोई दूरी नहीं होगी’ 27 तारीख से सलमान खान का ये मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.

Tags