Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दमदार डायलॉग और अभिनय से सजी धाकड़ फिल्म है ‘दंगल’

दमदार डायलॉग और अभिनय से सजी धाकड़ फिल्म है ‘दंगल’

आमिर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'दंगल' आज रिलीज हो गई है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी, आमिर और साक्षी तंवर के अभिनय से सजी दंगल पैसे वसूल फिल्म है.

aamir khan, aamir khan dangal, dangal movie review, dangal movie, aamir khan film, Sanya malhotra, Mahavir singh phogat, Mahavir Singh Phogat biopic, Fatima sana shaikh, geeta phogat, Sanya Malhotra, Sanya Malhotra dangal, dangal news
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 04:07:25 IST
मुंबई : आमिर खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘दंगल’ आज रिलीज हो गई है. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी, आमिर और साक्षी तंवर के अभिनय से सजी दंगल पैसे वसूल फिल्म है.
 
दंगल फिल्म अपने मशहूर डायलॉग ‘छोरियां छोरों से कम ना हैं’ को सच साबित कर रही है. दंगल पहलवानी के इर्द-गिर्द घुमती है. बता दें कि यह फिल्म हरियाणा के जाने-माने पहलवान महावीर फोगट की जिन्दगी पर आधारित है. फोगट को द्रोणाचार्य अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.
 
 
फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि महावीर फोगट इस बात को लेकर परेशान रहता है कि पहलवानी के मामले में देश पीछे जा रहा है, क्योंकि भारत की झोली गोल्ड पदक की बाट जोह रही है. यह बात महावीर को अंदर से झकझोर देती है जिसके बाद वह किसी भी कीमत पर गोल्ड मेडल दिलवाना चाहता है.
 
 
यहां महावीर के सामने मुसिबत यह है कि वह खुद गोल्ड नहीं ला सकता, क्योंकि वह पहलवानी छोड़ चुका है. अब गोल्ड की आखिरी उम्मीद अपने बच्चों से लगाता है लेकिन जैसे ही उसके घर में चार बेटियां पैदा होती हैं तो वह हताश हो जाता है.
 
 
हालांकि कुछ समय बाद उसे इस बात का एहसास होता है कि गोल्ड तो गोल्ड ही है चाहे बेटी लेकर आए या बेटा. फिर वह अपनी बेटी को पहलवानी सिखाता है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म में वास्तविकता को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी शानदार हैं. दंगल में आपको इमोशन के साथ-साथ मनोरंजन भी मिलेगा.

Tags