Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • JollyLLB2 का यह डायलॉग बना फिल्म के लिए बड़ी मुसीबत, चल सकती है कैंची

JollyLLB2 का यह डायलॉग बना फिल्म के लिए बड़ी मुसीबत, चल सकती है कैंची

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और यह फिल्म अदालती पचड़ों में फंसती नजर आने लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की टीम को जूता कंपनी बाटा ने ब्रांड की इमेज खराब करने के आरोप में लीगल नोटिस थमाया है.

jolly LLB 2, trailer, Bata, Bata company, Legal Notice, akshay kumar, Huma Qureshi, Jolly LLB 2 Trailer, Arshad varsi, Bollywood News, entertainment news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 10:07:00 IST
मुंबई : एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और यह फिल्म अदालती पचड़ों में फंसती नजर आने लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की टीम को जूता कंपनी बाटा ने ब्रांड की इमेज खराब करने के आरोप में लीगल नोटिस थमाया है.
 
कंपनी को फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए उस डायलॉग से ऐतराज है जिसमें अनु कपूर अक्षय कुमार को यह कहते दिखते हैं कि, ‘तुम बाटा के जूते पहनकर और टैरीकॉट का शर्ट पहनकर हमसे जुबां लड़ा रहे हो’
 
 
फिल्म के इस सीन को लेकर बाटा कंपनी ने कहा है कि इससे ब्रांड की छवि को नुकसान हो रहा है. रिपोर्ट्स है कि कंपनी ने फिल्म के इस सीन को हटाने की भी मांग की है. 
 
 
बता दें कि अरशद वारसी की 2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी की सीक्वल जॉली एलएलबी-2 10 फरवरी 2017 को रिलीज होगी. पहली फिल्म जॉली एलएलबी को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस फिल्म में अरशद वारसी लीड रोल में नजर आए थे. 
 
 
फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री हुमा और अनु कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर हैं. 

Tags