Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऑस्कर लिस्ट में भारत की इन दो फिल्मों को मिली जगह

ऑस्कर लिस्ट में भारत की इन दो फिल्मों को मिली जगह

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने ऑस्कर के लिए नोमिनेटेड बेस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत की दो फिल्मों को शामिल किया गया है. इनमें 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'सरबजीत' शामिल हैं.

Oscars 2017, Oscars 2017 nominations, Oscars 2017 Indian films, MS Dhoni: The Untold Story, MS Dhoni biopic, Sarbjit, Aishwarya Rai Bachcha
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 10:49:39 IST
मुंबई : एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने ऑस्कर के लिए नोमिनेटेड बेस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत की दो फिल्मों को शामिल किया गया है. इनमें ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘सरबजीत’ शामिल हैं.
 
 
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म सरबजीत दोनों ही बायोपिक फिल्में हैं. दोनों फिल्मों को ऑस्कर की इस लिस्ट में 336 फीचर फिल्मों में शामिल किया गया है.
 
 
क्वीन ऑफ काटवे
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस की जारी लिस्ट में भारतीय-अमेरिकन फिल्ममेकर मीरा नायर डायरेक्टेड फिल्म ‘क्वीन ऑफ काटवे’ भी शामिल है. इनके अलावा इस लिस्ट में ‘मूनलाइट’, ‘मैनचेस्टर ऑफ द सी’, ‘अराइवल’, ‘हॉकशॉ रिज’, ‘ला ला लैंड’, और ‘साइलेंस’ भी शामिल हैं. इनको अवॉर्ड शो में काफी पसंद किया गया था.
 
 
वहीं सुपरहीरो फिल्म डेडपूल, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, एक्स मैन: एपोकैलिप्स और सुसाइड स्कवॉयड को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है.

Tags