Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss: पहली बार सामने आए बानी के ब्वॉयफ्रेंड, अपने रिश्तों पर किया ये खुलासा

Big Boss: पहली बार सामने आए बानी के ब्वॉयफ्रेंड, अपने रिश्तों पर किया ये खुलासा

मशहूर वीजे बानी ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस 10' में आकर अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया था कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में है लेकिन उन्होंने उस सम वन स्पेशल का नाम रिवील नहीं किया था.

Bigg Boss 10, Bigg Boss Elimination, Salman Khan, entertainment news, Television news, India news, Colors Channel, Priyanka jagga, Lopamudra Raut, Bani, Yuvraj Thakur
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2016 15:59:20 IST
मुंबई: मशहूर वीजे बानी ने रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में आकर अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया था कि वह किसी के साथ रिलेशनशिप में है लेकिन उन्होंने उस सम वन स्पेशल का नाम रिवील नहीं किया था.
 
 
बता दें कि बिग बॉस सीजन 10 की शुरुआत में ऑडियंस ऐसा समझती थी कि बानी और शो के कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा के बीच कुछ चल रहा है. लेकिन इन खबरों के बीच एक दिलचस्प  बात सामने आ गई कि बानी टीवी एक्टर युवराज ठाकुर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
 
 
बिग बॉस के घर के अंदर बानी को उनके फोटो को हाथ में लेकर रोते हुए देखा गया था. युवराज ने भी बानी की के साथ अपने रिश्ते की बात को एक्सेप्ट कर लिया है. मगर अब जब एक इंटरव्यू में बानी के ब्वॉयफ्रेंड युवराज से शो के अंदर बानी और गौरव की नजदीकियों के बारे में पूछा गया.
 
 
इस पर युवराज ने कहा, पहले तो मैं ये बता दूं कि मैंने बिग बॉस का एक भी एपिसोड नहीं देखा है और मैं इस तरह की किसी भी बात पर कमेंट करने से बचना चाहता हूं.’
 
जब युवराज से पूछा गया कि क्या आपको इन बातों से अपने रिलेशनशिप में कोई असुरक्षा महसूस होती है? तब इस पर युवराज ने कहा, ‘मुझ से ऐसा सवाल क्यों पूछा जा रहा है? मुझे किसी भी तरह की कोई असुरक्षा नहीं हुई है.’

Tags