मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस बीच दीपिका ने अपने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, दीपिका की फिल्म ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ सबसे पहले भारत में रिलीज होगी.
इस बात की जानकारी देते हुए दीपिका ने बुधवार को एक ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मैं यह ऐलान करते हुए बहुत खुश हूं कि ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ पहले भारत में रिलीज होगी. दुनिया में कहीं भी रिलीज होने से पहले. वो भी 14 जनवरी को.’
बता दें कि इस फिल्म में दीपिका सेरेना अंगर की भूमिका में जमकर एक्शन करती नजर आएंगी. वहीं इसमें हॉलिवुड अभिनेता विन डीज़ल लीड रोल में हैं. डीजे क्रूसो की निर्देशित ‘ ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ साल 2002 की फिल्म ‘xXx’ और 2005 की फिल्म ‘xXx : स्टेट ऑफ यूनियन’ का अगला भाग है. फिल्म में दीपिका के अलावा रूबी रोज, सैमुअल एल जैक्सन, डॉनी येन और टोनी जा भी मौजूद हैं.