Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तो क्या नए साल में अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी सोनाक्षी सिन्हा !

तो क्या नए साल में अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी सोनाक्षी सिन्हा !

वैसे तो साल 2016 बॉलीवुड स्टार्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है. इस साल कई स्टार कपल्स अलग हो गए. हालांकि कई बॉलीवुड कपल्स इस साल शादी के बंधन में भी बंधे है. अब खबर आ रही है कि अगले साल यानि 2017 में बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा भी सगाई या शादी कर सकती हैं.

sonakshi sinha,  engagement, sonakshi sinha boyfriend bunti sajdeh, sonakshi sinha and bunti sajdeh,  dabang girl, marriage, boyfriend, bollywood actress, bollywood, bollywood news, bollywood news in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2016 03:49:11 IST
मुंबई. वैसे तो साल 2016 बॉलीवुड स्टार्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है. इस साल कई स्टार कपल्स अलग हो गए. हालांकि कई बॉलीवुड कपल्स इस साल शादी के बंधन में भी बंधे है. अब खबर आ रही है कि अगले साल यानि 2017 में बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा भी सगाई या शादी कर सकती हैं.
 
 
मीडिया से आई खबरों के अनुसार  मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा और उनके ब्वॉयफ्रेंड बंटी सजदेह सगाई करने जा रहे हैं. हालांकि सगाई की डेट अभी तय नहीं की गई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सगाई अगले साल फरवरी में एक प्राइवेट सेरेमनी के रूप में होगी.
 
Inkhabar
 
 
रिपोर्ट्स की मानें तो 2012 में जब से बंटी ने उनकी एंडोर्समेंट डील को मैनेज करना शुरू किया तब से सोनाक्षी उनको डेट कर रही हैं. बंटी सोहेल खान की पत्नी सीमा सजदेह के भाई हैं जो कि पहले से तलाकशुदा हैं. इतना ही नहीं सोनाक्षी को बंटी और उनकी फैमिली के साथ कई मौकों पर देखा गया है.
 
 
लोकिन हम आपको यह भी साफ दें कि उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप की बात स्वीकारी नहीं है और ना ही उनकी ओर से सगाई या शादी के खबर की कोई पुष्टि की गई है.
 

Tags