Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘लैला’ गाने के बाद शाहरुख और सनी लियोनी ने इस मुद्दे पर घंटों की थी बातचीत

‘लैला’ गाने के बाद शाहरुख और सनी लियोनी ने इस मुद्दे पर घंटों की थी बातचीत

नई दिल्ली : बॉलिवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आजकल ‘रईस’ फिल्म में अपने गाने ‘लैला’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह पहली बार बॉलिवुड बादशाह शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. सनी खुद इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही इस गाने की शूटिंग के बाद वह शाहरुख खान की तारीफ करते […]

shahrukh khan, sunny leone pics, raees, laila main laila song, bollywood news, bollywood, entertainment news, indian films
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2017 14:55:57 IST
नई दिल्ली : बॉलिवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आजकल ‘रईस’ फिल्म में अपने गाने ‘लैला’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. वह पहली बार बॉलिवुड बादशाह शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. सनी खुद इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही इस गाने की शूटिंग के बाद वह शाहरुख खान की तारीफ करते नहीं थक रही हैं.  
 
टाइम्स इंडिया की एक खबर के मुताबिक सनी ने शाहरुख खान के साथ शूटिंग से जुड़े अनुभवों के बारे में काफी ​डिटेल में बताया. सनी ने कहा कि शाहरुख के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है. वह बेहद खुशमिजाज में और गर्मजोशी से आपका स्वागत करते हैं. 
 
सनी और उनके पति से घंटों की बातचीत 
सनी शाहरुख की तारीफ करते यहीं नहीं रुकतीं. उन्होंने आगे कहा, ‘शूटिंग काफी कम दिनों की थी लेकिन फिर भी मैं शाहरुख के साथ सहज हो गई थीं. हमने जीवन और उसकी फिलॉस्फी पर  वाकई काफी गहरी बातचीत की.’ सनी के बताया कि शाहरुख के साथ उन्होंने और उनके पति ने घंटों बातचीत की, जिसमें शाहरुख के बॉलिवुड करियर पर काफी बातें हुई और उनसे सीखने को मिला. 
 
सनी ने यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख की कई फिल्में देखी हैं. शाहरुख की ‘कल हो न हो’ फिल्म उनके लिए सबसे यादगार है. सनी की मां भी यह फिल्म कई बार देख चुकी हैं. उन्हें इस फिल्म का मैसेज भी बहुत प्रभावित करता है. 

Tags