Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋषि कपूर ने सीएम केजरीवाल से कहा- अपना नाम Mr. कंप्लेंट बॉक्स रख लीजिए

ऋषि कपूर ने सीएम केजरीवाल से कहा- अपना नाम Mr. कंप्लेंट बॉक्स रख लीजिए

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपना नाम बदलकर मिस्टर कंप्लेंट बॉक्स रख लेना चाहिए. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर यह बात कही.

Rishi Kapoor, CM Kejriwal, Arvind Kejriwal, Delhi CM, Mister Complaint Box, Assembly Election, Union budget, Assembly election 2017, Goa, Punjab, Aam Aadmi Party
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2017 10:04:11 IST
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपना नाम बदलकर मिस्टर कंप्लेंट बॉक्स रख लेना चाहिए. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर यह बात कही.
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मिस्टर केजरीवाल आपको हमेशा ही शिकायत होती रहती है. आपको अपना नाम बदलकर मिस्टर कंप्लेंट बॉक्स रक लेना चाहिए, आप हमेशा ही नाखुश रहते  हैं.’
 
ऋषि कपूर ने केजरीवाल को नाम बदलने की सलाह आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव की तारीखों के ऐलान पर सवाल उठाने के बाद दी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आज पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सवाल उठाया है कि बजट पेश होने के तुरंत बाद चुनाव क्यों रखा गया है.
 
 
आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, ‘गोवा और पंजाब चुनाव के तीन दिन पहले ही बजट का ऐलान करना गलत होगा. इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को कड़े कदम उठाने चाहिए.’

 
बता दें कि गोवा और पंजाब में चुनाव 4 फरवरी को हैं तो वहीं बजट का ऐलान 1 फरवरी को किया जा रहा है. आप का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले बजट के ऐलान से एक तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा.
 
 
गौरतलब है कि आज ही चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है.

Tags