Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: सक्सेसफुल एक्ट्रेस के साथ सोशल वर्कर भी हैं दीपिका, 2010 में इस गांव को लिया था गोद

Birthday Special: सक्सेसफुल एक्ट्रेस के साथ सोशल वर्कर भी हैं दीपिका, 2010 में इस गांव को लिया था गोद

बॉलीवुड की टॉप मॉडल रह चुकीं और बेहतरीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का 31वां जन्मदिन है. दीपिका का जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था.आज के समय में दीपिक पादुकोण उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं जिसने अपने दम पर एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है.

Actress Deepika Padukone, Kingfisher, Birthday special, Prakash padukone, 31st birthday, interesting facts, Bollywood News, Entertainment News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2017 03:26:58 IST
मुंबई: बॉलीवुड की टॉप मॉडल रह चुकीं और बेहतरीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का 31वां जन्मदिन है. दीपिका का जन्म 5 जनवरी  1986 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था.आज के समय में दीपिक पादुकोण उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं जिसने अपने दम पर एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है.
 
दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण देश के मशहूर बैटमिंटन खिलाड़ी भी रह चुके हैं और मां एक उज्वला एक ट्रेवल एजेंट रह चुकीं हैं.
 
बैंगलौर में पली बढ़ी दीपिका अपने मां-बाप की पहली लड़की हैं. उनकी एक छोटी बहन अनिषा भी हैं, जो एक गोल्फ प्लेयर है. हालांकि जब से वो बॉलीवुड से डुड़ी हैं तब से मुंबई में रह रही हैं. 
 
 
बचपन में दीपिका पादुकोण ग्लैमर, फैशन की दुनिया से दूर स्पोर्ट्स में करियर बनाने की चाह रखती थी. वे बैडमिंटन के लिए इतनी पैशनेट थी कि नेशनल लेवल तक पहुंच चुकी थी इसके बावजूद स्कूली दिनों में ही उनका इंटरेस्ट मॉडलिंग की तरफ चला गया.
 
जब दीपिका 10वीं क्लास में थी तभी उन्होंने सोच लिया था कि वे मॉडलिंग करेंगी. जबकि बॉलीवुड में उनका कोई गॉडफादर नहीं था. उनकी फैमिली के भी कोई कनेक्शन बॉलीवुड में नहीं थे.
 
लिम्का, क्लोजअप जैसे कमर्शियल एड के लिए शूट करने के बाद किंगफिशर ने उन्हें लाइम लाइट में ला दिया. 2004 से 2006 तक दो साल दीपिका की मॉडलिंग करियर के लिए बेहद खास रहे. वे किंगफिशर की मॉडल ऑफ द ईयर बनीं.
 
 
इसी दौरान उन्हें सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिला। नाम है तेरा गाने में उन्होंने काम किया था. इसके बाद वे इंडस्ट्री में लाइम लाइट में आईं.
 
शाहरुख की फिल्में देखकर बड़ी होने वाली दीपिका पादुकोण ने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन उन्हें शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म करने का मौका मिलेगा.
 
साल 2010 में दीपिका पादुकोण ने महाराष्ट्र के एक गांव अम्बे गांव को गोद लिया था इस गांव के सुधार के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की.
 
दीपिका पादुकोण ने हिंदुस्तान टाइम्स प्रिंट मीडिया के लिए एक फ्रीलांसिंग राइटर के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
 
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड फिल्मों की पहली ऐसी एक्ट्रेस है जिनकी लगातार चार फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

Tags