Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लिफ्ट में हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ प्रियंका चोपड़ा video वायरल

लिफ्ट में हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ प्रियंका चोपड़ा video वायरल

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा तो हर तरफ बरकरार है चाहेे वह हॉलीवुड हो या बॉलीवुड. और ऐसे में प्रियंका का अजीबों-गरीब वीडियो सामने आए तो चर्चा होना लाजमी है. यह वीडियो काफी दिलचस्प है, इसमें प्रियंका और हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया वरगारा के साथ कुछ करती नजर आ रही हैं.

Bollywood News, Bollywood, Priyanka Chopra, Sofia Vergara cheeky, Hollywood actress, Golden Globes, Baywatch, Instagram
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2017 14:16:43 IST
न्यूयार्क: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा तो हर तरफ बरकरार है चाहेे वह हॉलीवुड हो या बॉलीवुड. और ऐसे में प्रियंका का अजीबों-गरीब वीडियो सामने आए तो चर्चा होना लाजमी है. यह वीडियो काफी दिलचस्प है, इसमें प्रियंका और हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया वरगारा के साथ कुछ करती नजर आ रही हैं. 
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका ने इस अवॉर्ड शो में जलवा बिखेरने के लिए राल्फ लोरे का डिजाइन किया हुआ गोल्डन गाउन चुना. गोल्डन गाउन के साथ प्रियंका ने गले में एक पेंडेंट और उंगलियों में रिंग्स पहन रखी थी. इस समारोह के वक्त का एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका लिफ्ट के अंदर एक हॉलीवुड एक्ट्रैस के साथ अजीबोगरीब हरकतें करती नजर आ रही हैं.
 
 

#GoldenGlobes @sofiavergara

A video posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही लिफ्ट के दरवाजे खुलते हैं तो प्रियंका और हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया वरगारा के साथ कुछ करती नजर आ रही हैं. जैसा ही उन्हें पता चलता है कि वे कैमरे में कैद हो चुकी हैं तो खुद को संभालते हुए वापस पोज देने लगती हैं.

 
वैसे इस वीडियो के देखकर आप कुछ गलत सोचे हम आपको बता दें कि प्रियंका और सोफिया का ये वीडियो दर्शकों के मनोरंजन के लिए इस तरह शूट किया गया था. आप भी देखिए वीडियो
 

Tags