Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख की ‘रईस’ मुश्किल में, शिवसेना ने दी फिल्म न रिलीज करने की धमकी

शाहरुख की ‘रईस’ मुश्किल में, शिवसेना ने दी फिल्म न रिलीज करने की धमकी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म रईस जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ गई है. दरअसल, अब शिवसेना ने पत्र लिखकर फिल्म के एक ड्रिस्ट्रिब्यूटर को 'रईस' रिलीज ना करने की धमकी दी है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2017 04:18:10 IST
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म रईस जल्द ही रिलीज होने वाली है. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ गई है. दरअसल, अब शिवसेना ने पत्र लिखकर फिल्म के एक ड्रिस्ट्रिब्यूटर को  ‘रईस’ रिलीज ना करने की धमकी दी है.
 
 
खबर के अनुसार शिवसेना की एक विंग ने शाहरुख की फिल्म रईस एक ड्रिस्ट्रिब्यूटर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है. यह पत्र शिव सेना की छत्तीसगढ़ विंग की ओर से भेजा गया है. इस पत्र में रईस एक ड्रिस्ट्रिब्यूटर रिलीज न करने की धमकी दी है. इसमें कहा भी लिखा है कि अगर वो इसे रिलीज करते हैं तो फिर नतीजा भुगतने के लिए तैयार हो जाएं.

 
 
इस एक बड़े ड्रिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी ने इस पत्र को अपने ट्वीटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने इसे लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किया है, जिसमें अक्षय ने शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे को टैग करते हुए पूछा है कि वह इस धमकी का समर्थन करते हैं या नहीं.

 
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में अक्षय राठी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को टैग करते हुए लिखा है कि रमन सिंह जी और अभिषेक सिंह, कृपया यह देखिए कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था बरकरार रहे. बता दें की यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

Tags