Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान शाहिद-कंगना के बीच झगड़े की खबर, लेकिन शाहिद कर रहे हैं मामले से इनकार

‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान शाहिद-कंगना के बीच झगड़े की खबर, लेकिन शाहिद कर रहे हैं मामले से इनकार

बॉलीवुड फिल्म रंगून अपने रिलीज से पहले ही कई वजह से सुर्खियों में है. लेकिन इन दिनों ये फिल्म अपने स्टार की वजह से काफी चर्चा में है, सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना और शाहिद के बीच किसी बात को लेकर जोरदार तनातनी हुई थी, जिसकी वजह से 'रंगून' के प्रमोशन में असर होगा क्योंकि कंगना और शाहिद फिल्म के किसी प्रमोशन में साथ नहीं आएंगे.

Bollywood News, Bollywood, Rangoon‬, Rangoon trailer, Rangoon trailer released, ‪Kangana Ranaut‬, ‪Shahid Kapoor‬, ‪Saif Ali Khan‬‬
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 13:08:15 IST
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म रंगून अपने रिलीज से पहले ही कई वजह से सुर्खियों में है. लेकिन इन दिनों ये फिल्म अपने स्टार की वजह से काफी चर्चा में है, सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना और शाहिद के बीच किसी बात को लेकर जोरदार तनातनी हुई थी, जिसकी वजह से ‘रंगून’ के प्रमोशन में असर होगा क्योंकि कंगना और शाहिद फिल्म के किसी प्रमोशन में साथ नहीं आएंगे.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण और विन डीजल की हॉलिवुड फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे शाहिद ने कंगना के साथ अपने झगड़े की खबर को गलत बताया है. शाहिद की माने तो कंगना के साथ किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. शाहिद आगे कहते हैं, ‘कंगना और मेरे बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है.
 
 
शाहिद आगे कहते हैं कि फिल्म के प्रमोशन की तो मैं कहीं भी, कभी भी कंगना और सैफ के साथ फिल्म का प्रमोशन करने के लिए खुशी-खुशी तैयार हूं. अगर इस प्रमोशन में कोई और भी होगा तो उनके साथ भी मैं साथ रहूंगा.बॉलावुड स्टार शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘रंगून’ के पोस्टर, ट्रेलर और पहले गाने की रिलीज के बाद से ही फिल्म की खूब चर्चा हो रही है.
 
 
विशाल भारद्वाज के निर्देशन में तीसरी बार काम कर रहे शाहिद कहते हैं, ’24 फरवरी को रिलीज होने वाली मेरी फिल्म ‘रंगून’ विशाल के साथ मेरी तीसरी फिल्म होगी, इससे पहले मैंने उनके साथ ‘कमीने’ और ‘हैदर’ में काम किया है लेकिन यह फिल्म पिछली दोनों फिल्मों से बिल्कुल अलग है. मैने ‘रंगून’ में जो काम किया है ऐसा रोल मैंने पहले कभी नहीं किया है. ‘रंगून’ एक ऑरिजनल फिल्म है. फिल्म के प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, कंगना और सैफ के साथ यह मेरी पहली फिल्म है.’
 
 

Tags