Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग-बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने बानी के खिलाफ लगाया ये घिनौना आरोप

बिग-बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने बानी के खिलाफ लगाया ये घिनौना आरोप

बिग बॉस 10 हाउस में कॉन्ट्रोवर्सी होना आम बात है लेकिन इस बार बिग बॉस हाउस के अंदर ऐसा कुछ हुआ है जो शायद ही इसके इतिहास में पहले हुआ है. जैसा की आप देख चुके हैं कि स्वामी ओम ने एक टास्क के दौरान अपना पेशाब दूसरे कंटेस्टेंट रोहन और बानी पर फेंक दिया था और इस घटना को देखते ही बिग बॉस ने एक्शन लिया और स्वामी को घर से निकाल दिया था. लेकिन स्वामी ओम का उत्पात घर से बाहर निकलकर भी शांत नहीं हुआ है.

Bollywood News, Bollywood, Om swami, Bigg boss contestants, Bani J, Salman Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 14:44:48 IST

मुंबई: बिग बॉस 10 हाउस में कॉन्ट्रोवर्सी होना आम बात है लेकिन इस बार बिग बॉस हाउस के अंदर ऐसा कुछ हुआ है जो शायद ही इसके इतिहास में पहले हुआ है. जैसा की आप देख चुके हैं कि स्वामी ओम ने एक टास्क के दौरान अपना पेशाब दूसरे कंटेस्टेंट रोहन और बानी पर फेंक दिया था और इस घटना को देखते ही बिग बॉस ने एक्शन लिया और स्वामी को घर से निकाल दिया था. लेकिन स्वामी ओम का उत्पात घर से बाहर निकलकर भी शांत नहीं हुआ है.

बिग बॉस 10: स्वामी ओम ने सलमान खान को जड़ा थप्पड़ ?

आए दिन स्वामी ओम के अजीबों-गरीब बयान की वजह से बिग बॉस शो को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. हाल ही में स्वामी ओम का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें स्वामी ओम ने बिग बॉस कंटेस्टेंट बानी को सल्ट तक कह दिया है. जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं तो स्वामी ने कहा कि वह घर के अंदर लड़कों के साथ सेक्स करती हैं.

Bigg Boss 10: रोहन ने स्वामी ओम को जड़ा जोर का चांटा और खुद को बाथरूम में किया बंद

बता दें कि इन दिनों यह वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी ओम स्वामी कई ऐसे बयान दे चुके हैं जिसकी वजह से कई कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गया है. घर के बाहर आने के बाद से ही स्वामी ओम ने सलमान खान को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करने शूरू कर दिए हैं.

‘बिग बॉस 10’ के घर से बाहर स्वामी ओमजी, चोरी-डकैती के आरोप में पहुंचे कोर्ट

स्वामी ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मैने सलमान खान को थप्पड़ मारा है. स्वामी ने दावा करते हुए कहा है कि 30 दिसंबर की रात सलमान ‘बिग बॉस’ के घर आए थे. इस दौरान सलमान ने स्वामी ओम के मुंह पर सिगरेट का धुंआ छोड़ दिया था. जिससे नाराज होकर स्वामी ने सलमान को थप्पड़ लगा दिया था.

 

Tags