Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जूली’ फिल्म के गाने की रीमेक पर ऋतिक-यामिनी का हॉट डांस, वीडियो वायरल

‘जूली’ फिल्म के गाने की रीमेक पर ऋतिक-यामिनी का हॉट डांस, वीडियो वायरल

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और यामी स्टारर फिल्म 'काबिल' का नया गाना 'दिल क्या करे' आज रिलीज किया गया है. बता दें कि यह गाना है 70 के दशक में आई विक्रम लक्ष्मी और नादिरा स्टारर फिल्म 'जूली' का 'दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए' का रिमेक है.

Hrithik Roshan, Hrithik Roshan movi, Kaabil, Kaabil song Kuch Din, Kaabil new song, Bollywood News, Bollywood News In Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 16:09:51 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और यामी स्टारर फिल्म ‘काबिल’ का नया गाना ‘दिल क्या करे’ आज रिलीज किया गया है. बता दें कि यह गाना है 70 के दशक में आई विक्रम लक्ष्मी और नादिरा स्टारर फिल्म ‘जूली’ का ‘दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए’ का रिमेक है.
 

आपको बता दें कि इस गाने के लिए कंपोजर राजेश रोशन को फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. अपने खूबसूरत म्यूज़िक और लिरिक्स के साथ यह गाना एक बार फिर सिनेस्क्रीन पर धूम मचाने वाला है. इस बार इस गाने में यामी गौतम और ऋतिक रोशन रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे.

खुद पर भरोसा ही आदमी की असली ताकत है, ‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज

ऋतिक रोशन और यामी स्टारर फिल्म ‘काबिल’ के लिए यह गाना फिल्माया जाएगा. ‘काबिल’ के प्रड्यूसर हैं राकेश रौशन और फिल्म को डारेक्ट किया है संजय गुप्ता ने इस रिमेक गाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है.
 
 
ऋतिक और यामी ‘काबिल’ में विजुअली चैलेंज्ड पर्सन का रोल प्ले कर रहे हैं. जिन्हें एक-दूसरे से प्रेम हो जाता है. तो, खूबसूरत गीत के साथ फिल्मस्क्रीन पर फ्रेश जोड़ी को देखना खासा मनोरंजक होने की उम्मीद दर्शक कर सकते हैं. वैसे भी, फिल्म जब ऋतिक की हो तो अपेक्षाएं खुद-ब-खुद बढ़ जाती हैं.
 
 

Tags