Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैन ने किया ब्रेस्ट पर कमेंट, तो इस एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास

फैन ने किया ब्रेस्ट पर कमेंट, तो इस एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास

टेक्नॉलजी लोगों के लिए आशिर्वाद है तो इसके नुकसान भी बहुत हैं. आजकल लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और इसका इस्तेमाल कई बार लोगों के लिए मुसीबत भी बन जाता है.

Fukre Movie, Vishakha Singh, Trolls, social media challenges, facebook
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2017 13:37:21 IST
नई दिल्ली: टेक्नॉलजी लोगों के लिए आशिर्वाद है तो इसके नुकसान भी बहुत हैं. आजकल लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और इसका इस्तेमाल कई बार लोगों के लिए मुसीबत भी बन जाता है. सोशल मीडिया पर लड़कियों की तस्वीरों के साथ तो अक्सर लोगों के बेशर्म और अश्लीली कमेंट आना कोई नई बात नहीं है.
 
सेलिब्रेटी लोगों के साथ ऐसा हमेशा ही होता है. हालांकि वो लोग ऐसे भद्दे कमेंट्स का जवाब देना जरुरी नहीं समझते और इग्नोर करने में भलाई समझते हैं. लेकिन कई बार सेलिब्रेटी पलटकर और करारा जवाब भी देते हैं. बीते साल बॉलीवुड फिल्म फुकरे की हिरोइन विशाखा सिंह ने फेसबुक पर ऐसे ही एक कमेंट करने वाले को करारा जवाब दिया.
 
विशाखा के फेसबुक पेज पर एक आदमी ने उनकी छाती को लेकर एक बहुत ही भद्दा कमेंट किया था. इस आदमी को विशाखा ने ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती ही बंद हो गई. 
 
विशाखा ने लिखा- मिस्टर मुस्तैफ सैफी अगर दम है तो फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में असली तस्वीर लगाओ फिर कमेंट करो. वो आगे लिखती हैं- मैं ये जानती हूं कि मै एक औरत हूं. तुम्हारे जेनरल नॉलेज के बारे में बता दूं कि सभी लड़कियों के पास स्तन होते हैं. तुम्हारी मां, बहन, बीवी, दादी और बेटी के पास भी. क्या तुम उनके पास जाकर भी वही कहते हो जो तुमने मुझे कहा है? अगर हिम्मत है तो मेरे सामने आकर मुझसे कहो. 
 
उनके इस कमेंट के बाद एक और सरफिरे ने भद्दा कमेंट किया. हालांकि विशाखा ने उसका भी जवाब दिया पर बाद उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया. विशाखा ने पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा कि वो फालतू की नेगेटिवीटी से थक गई हैं. साथ ही समर्थन करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया.  

Tags