Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस के घर में ही मोनालिसा रचाने जा रही हैं शादी, ये बनेंगे दूल्हा

बिग बॉस के घर में ही मोनालिसा रचाने जा रही हैं शादी, ये बनेंगे दूल्हा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मेजबानी वाले शो बिग बॉस 10 अपने अंतिम चरण पर है. अब तक आपने बिग बॉस के घर से आधिकांश लड़ाई -झगड़े की खबर ही सुनी होगी. लेकिन आज बिग बॉस के घर से खुशी की खबर आ रही है. दरअसल, भोजपुरी हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस मोनालिसा बिग बॉस के घर में ही अपना ब्याह रचाने जा रही हैं.

bigg boss 10, bigg boss, monalisa, vikrant singh rajpoot, manu punjabi,  bhojpuri actress monalisa, Salman Khan, Entertainment, Entertainment news in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 04:58:39 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मेजबानी वाले शो बिग बॉस 10 अपने अंतिम चरण पर है. अब तक आपने बिग बॉस के घर से आधिकांश लड़ाई -झगड़े की खबर ही सुनी होगी. लेकिन आज बिग बॉस के घर से खुशी की खबर आ रही है. दरअसल, भोजपुरी हॉट एंड सेक्सी एक्ट्रेस मोनालिसा बिग बॉस के घर में ही अपना ब्याह रचाने जा रही हैं. 
 
 
जी हां, खबर आ रही है कि मोनालिसा बिग बॉस के घर में ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. लेकिन उनके दूल्हे बिग बॉस के घर में उनके साथ इंटामेंट सीन देने वाले मनु पंजाबी नहीं बल्कि उनके मंगेतर विक्रांत सिंह राजपूत होंगे. मोनालिसा अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ करीब 8 साल से रिलेशन में हैं . अब वो इस अपने रिस्ते को एक नया नाम देने जा रही हैं.
 
 
बता दें कि पहले मोनालिसा बिग बॉस के घर के बाहर आकर अपने मंगेतर से शादी करने वाली थीं, लेकिन अब उन्हें खुद बिग बॉस के घर में नैशनल टीवी पर शादी करने का मौका मिला है. मोना की शादी को लेकर बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट काफी खुश हैं. बता दें कि बिग बॉस के घर में यह पहली शादी नहीं है. इससे पहले सारा खान और अली मर्चेंट ने भी इसी तरह बिग बॉस के घर में  ही शादी रचाई थी. 

Tags