Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोचने पर मजबूर कर देगा इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का फर्स्ट टीजर पोस्टर…

सोचने पर मजबूर कर देगा इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का फर्स्ट टीजर पोस्टर…

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर इरफान खान की आने वाली फिल्म 'हिंदी मीडियम' का फर्स्ट टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में खास बात यह है कि इसमें फिल्म के स्टार्स की जगह एक इंसान के पैर दिखाई दे रहे हैं.

Irrfan Khan, Hindi Medium, Hindi Medium Teaser Poster, Film Hindi Medium, Saba Qamar, Chandni Chowk, Irrfan Khan Hindi Medium, poster, Bollywood, Bollywood News in Hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2017 09:40:05 IST
मुंबई. बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का फर्स्ट टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में खास बात यह है कि इसमें फिल्म के स्टार्स की जगह एक इंसान के पैर दिखाई दे रहे हैं.
 
 
‘हिंदी मीडियम’ के इस टीजर पोस्टर में एक आदमी के सिर्फ पैर के नीचे का हिस्सा जूते सहित दिखाई दे रहा है, लेकिन दोनों ही पैर एक-दूसरे से काफी अलग नजर आ रहे हैं. जहां एक पैर में महंगे जूते और पेंट पहने दिखाया गया है वहीं दूसरे पैर में फटू हुई जीन्स और फटे हटा हुआ जूता पहने दिखाया गया है. 

 
 
इरफान खान ने इस टीजर पोस्टर को अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. इरफान ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है. Time to go back to school ..
 
यह फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के निर्देशक भूषण कुमार और दिनेश विजय हैं. वहीं ‘हिंदी मीडियम’ को साकेत चौधरी ने डायरेक्त किया है. फिल्म में इरफान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर नजर आएंगी. 
 
यह फिल्म दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाले एक मिडिल क्लास कपल की कहानी है. यह कपल  दिल्ली की अपर क्लास सोसाइटी में एडजस्ट होना चाहता है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चांदनी चौक में ही फिल्माई गई है.

Tags