Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy BirthDay: छोटे पर्दे से करियर शुरू करने वाले सुशांत सिंह ऐसे बने बॉलीवुड के ‘धोनी’

Happy BirthDay: छोटे पर्दे से करियर शुरू करने वाले सुशांत सिंह ऐसे बने बॉलीवुड के ‘धोनी’

छोटे पर्दे से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है. सुशांत आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी सीरियल्स से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर सुशांत आज डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.

Happy Birthday Sushant, Sushant Singh Rajput, Sushant Singh Birthday, Special Story, Happy Birthday, Sushant Singh Birthday Special, Bollywood, Bollywood news in Hindi, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 07:43:11 IST
मुंबई. छोटे पर्दे से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है. सुशांत आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी सीरियल्स से बड़े पर्दे तक का सफर तय कर सुशांत आज डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. 
 
सुशांत ने अपनी शुरूआती पढ़ाई पटना से की थी. जिसके बाद उन्होंने साल 2003 में एआईईई की परीक्षा में पूरे भारत में सातवीं रैंक हासिल की थी.  इसके बाद उन्होंने दिल्ली के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हिस्सा लेने के साथ-साथ डांस की क्लासिस लेनी शुरू कर दी. उनके कोरियाग्राफर श्यामक डावर और थिएटर के लिए जॉन बैरी रहे हैं. 
 
लेकिन इंजीनियरिंग के बाद उनके कदम उन्हें मुंबई की चकाचौंध की ओर खींच कर ले गए. यहां उन्होंने छोटे पर्दे पर अपने हाथ आजमाने शुरू कर दिए. सुशांत पहली बार ‘किस देस में है मेरा दिल’ में प्रीत के रोल में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’  में काम किया. जिसने उनके चेहरे को एक्टिंग की दुनिया में एक नई पहचान दिलाई. 
 
 
वहीं सुशांत की पर्सनल लाईफ की बात करें तो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर उनका एक ओर रिश्ता काफी चर्चा में रहा  है. जी हां सीरियल की लीड और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को लेकर चर्चा भी काफी सुर्खियों में रही हैं. कहा जाता है कि दोनों  करीब 6 साल तक रिस्ते में रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड में एंटी के साथ ही सुशांत और अंकिता के रिश्ते का भी The End हो गया. 
 
सुंशात छोटे पर्दे के हीरो तो बन ही गए थे लेकिन उनकी मुकाम कुछ और थी. बॉलीवुड में वो पहली बार फिल्म ‘काई पो छे’  में काम किया.  जिसमें उनकी एक्टिंग ने सभी को सुशांत की मुरीद बना दिया. सुशांत अब तक ‘शुद देसी रोमांस’, आमिर खान की ‘पीके’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ और ‘एसएस धोनी’ जैसी फिल्में में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं. ‘एसएस धोनी’ फिल्म में बतौर धोनी के रोल में उन्होंने काफी सुर्खिया भी बटोरी है. फिल्म भी काफी हिट रही.
 

Tags