Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • न्याय व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़ा करता है Jolly-LL.B 2 का ये नया ट्रेलर

न्याय व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़ा करता है Jolly-LL.B 2 का ये नया ट्रेलर

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेडे फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. आपको बता दें कि अक्षय फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगे.

akshay kumar, jolly LLB 2, New Song, Bawara man, Huma Qureshi, bollywood actor, Bollywood News, entertainment news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2017 15:39:41 IST

मुंबई: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेडे फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. आपको बता दें कि अक्षय फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगे.

JollyLLB2: ‘बावरा मन’ गाने में हुमा से अलग ही अंदाज में प्यार का इजहार कर रहे हैं अक्षय

 

इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा. दूसरा ट्रेलर शानदार है और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों के विश्वास को दिखाने की कोशिश करता है. ट्रेलर देश में जजों की संख्या और पेंडिंग केस के बारे में भी लोगों को सोचने पर मजबूर करता है.

 

JollyLLB2: क्या आपने देखा है अक्षय कुमार-हुमा कुरैशी का ‘Go Pagal’ होली डांस ?

इसमें कुछ डायलॉग्स ऐसे भी है जो आप अक्सर सुनते हैं जैसे ‘आई विल सी यू इन कोर्ट’, ‘कुछ तो लिहाज करो देश का.’अक्षय कुमार ने ‘जॉली एलएलबी 2’ के दूसरे ट्रेलर को ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी है. अक्षय के इस ट्वीट को फैंस लगातार लाइक और रीट्वीट कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट हुमा कुरैशी हैं.

JollyLLB2 का यह डायलॉग बना फिल्म के लिए बड़ी मुसीबत, चल सकती है कैंची

सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 2’ 2013 की फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है. पहली फिल्म में अरशद वारसी और बमन ईरानी थे. ये फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Tags