Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रईस’ शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुए फैन्स, एक की मौत

‘रईस’ शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुए फैन्स, एक की मौत

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स तो खासे उत्साहित और बेताब रहते हैं, लेकिन इसी उत्साह ने एक फैन को मौत के घाट उतार दिया.

Shahrukh Khan, Raees, Mumbai, delhi, train, vadodara, Gujarat, king khan, dialogue, sani leon, Shahrukh Khan fan, Bollywood, Bollywood News In Hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 03:36:26 IST
वडोदरा : बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स तो खासे उत्साहित और बेताब रहते हैं, लेकिन इसी उत्साह ने एक फैन को मौत के घाट उतार दिया.
 
दरअसल अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन को शाहरुख काफी अनोखे अंदाज में कर रहे हैं. वह मुंबई से दिल्ली ट्रेन का सफर तय करके आ रहे हैं. शाहरुख की ट्रेन यात्रा के दौरान उनके एक प्रशंसक की मौत भी हो गई.
 
 
दरअसल मामला यह है कि जब शाहरुख की अगस्तक्रांति ट्रेन मुंबई से दिल्ली के सफर के बीच 10 मिनट के लिए वडोदरा रेलवे स्टेशन पर रुकी तब वहां फैन्स की काफी भी़ड़ इकट्ठा हो गई थी, उसी दौरान भगदड़ भी मच गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई.
 
वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख की एक झलक पाने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. ट्रेन की खिड़की से शाहरुख दिख सके इसलिए लोग खिड़की के पास हाथ ठोकने लगे, ट्रेन केवल 10 मिनट ही रुकी और चल पड़ी. 
 
 
जब ट्रेन चलने लगी तब शाहरुख के फैन्स ट्रेन के साथ-साथ दौड़ने लगे, इसी बीच एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई वहीं दो पुलिस वाले घायल भी हो गए.
 
 
बता दें कि शाहरुख की फिल्म रईस 27 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए ही शाहरुख आज दिल्ली आ रहे हैं. शाहरुख के साथ सनी लियोनी और रईस की पूरी टीम मौजूद हैं. शाहरुख आज सुबह 10.55 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचेंगे.

Tags