Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्रेन से दिल्ली पहुंचे ‘रईस’, स्टेशन पर लगे ‘बादशाह-बादशाह’ के नारे

ट्रेन से दिल्ली पहुंचे ‘रईस’, स्टेशन पर लगे ‘बादशाह-बादशाह’ के नारे

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए अगस्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंच चुके हैं. यहां भी 'रईस' की एक झलक पाने के लिए स्टेशन पर लोगों की खासा भीड़ इकट्ठा हो गई है और स्टेशन पर लोग बादशाह-बादशाह के नारे लगा रहे हैं.

Shah Rukh Khan reached Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 05:39:23 IST
नई दिल्ली : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए अगस्तक्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंच चुके हैं. यहां भी ‘रईस’ की एक झलक पाने के लिए स्टेशन पर लोगों की खासा भीड़ इकट्ठा हो गई है और स्टेशन पर लोग बादशाह-बादशाह के नारे लगा रहे हैं.
 
मुंबई से दिल्ली आते वक्त शाहरुख की ट्रेन 10 मिनट के लिए वडोदरा रेलवे स्टेशन पर रुकी थी, जहां उन्हें एक नजर देखने के लिए फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी थी और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.
 
उस व्यक्ति की मौत पर शाहरुख ने कहा है कि उन्हें इसका काफी दुख है. शाहरुख ने कहा कि जब उनकी ट्रेन वडोदरा स्टेशन से आगे बढ़ गई तब उस शख्स की मौत हुई और दिल का दौरा पड़ने से उनके साथ ऐसा हुआ. बता दें कि वडोदरा स्टेशन पर लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई थी.
 
 
शाहरुख ने ट्रेन से सफर करने के सवाल पर कहा कि वह कम समय में ज्यादा से ज्यादा शहरों में जाना चाहते थे, इसलिए ट्रेन से सफर कर रहे हैं. वैसे भी लंबे समय से उन्होंने ट्रेन का सफर नहीं किया था.
 
 
बॉलीवुड के ‘रईस‘ ने फिल्म में माहिरा खान को कास्ट करने पर कहा, ‘रईस रीयलिस्टिक फिल्म है और हमें इस फिल्म के लिए नया चेहरा चाहिए था. हमने कई ऑडिशन किए और बाद में माहिरा का नाम तय किया.’

Tags