Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिशा पटानी के साथ डिनर डेट करते नजर आए टाइगर श्राफ, अटकलों का बाजार गर्म

दिशा पटानी के साथ डिनर डेट करते नजर आए टाइगर श्राफ, अटकलों का बाजार गर्म

कहते हैं 'इश्क और मुश्क छुपाएं नहीं छुपता'. ये बात सटीक बैठती है बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और उनकी सबसे अच्छी दोस्त दिशा पटनानी पर. बता दे कि 'ब्रेफिक्रे' गाने के दोनों स्टार को हाल ही में एक डीनर डेट के दौरान स्पॉट किया गया है.

Bollywood News, Bollywood, Tiger Shroff, Disha Patani, Dinner date
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2017 13:39:57 IST

मुंबई: कहते हैं ‘इश्क और मुश्क छुपाएं नहीं छुपता’. ये बात सटीक बैठती है बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ और उनकी सबसे अच्छी दोस्त दिशा पटनानी पर. बता दे कि ‘ब्रेफिक्रे’ गाने के स्टार को हाल ही में एक डीनर डेट के दौरान स्पॉट किया गया है.

सलमान-कैटरीना की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग शुरू, यहां देखें तस्वीरें…

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक दोनों लव बर्ड ने जैसे ही स्पॉट पर रिपोर्टर और कैमरामैन को देखा वह जल्दी-जल्दी में निकलें और कार में बैठ गए. दोनों स्टार को देखकर आप ये साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि स्पॉट किए जाने के बाद वह बिलकुल खुश नहीं थे.

गर्लफ्रेंड का नाम जपना टाइगर को पड़ा भारी, डायरेक्टर ने लगा दी क्लास

बता दें कि कुछ दिन पहले ही नेशनल टेलीविजन पर अपने पिता जैकी श्रॉफ के सामने ही टाइगर ने दिशा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा बॉलीवुड में उनके गिने चुने ही दोस्त हैं, दिशा उनमें से एक हैं और इसलिए दोनों काफी टाइम साथ बिताते हैं. टाइगर कहते हैं हम दोनों साथ में कॉफी पीने जाते हैं, रेस्ट्रो जाते हैं इसका बिलकुल ये मतलब नहीं है कि हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Birthday Special : एक आंख खोकर भी क्रिकेट के ‘टाइगर’ कहलाए मंसूर अली खान पटौदी

Tags