Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिना जाम छलकाए शाहरुख ने दी ‘रईस’ की सक्सेज पार्टी, सनी लियोनी भी आईं नजर…

बिना जाम छलकाए शाहरुख ने दी ‘रईस’ की सक्सेज पार्टी, सनी लियोनी भी आईं नजर…

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान फिल्म रईस हाल ही में रिलीज हुई है, फिल्म को पहले ही हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिसे लेकर शाहरुख ने कल मुंबई में पूरी स्टारकास्ट के लिए सक्सेज पार्टी का आयोजन किया.

Raees, Shah Rukh Khan, Raees Success Party, Acohal, Mahira Khan, Nawazuddin Siddiqui, Sunny Leone, Red Chillies Entertainment, Mumbai, Entertainment news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2017 07:08:07 IST
मुंबई. बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान फिल्म रईस हाल ही में रिलीज हुई है, फिल्म को पहले ही हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिसे लेकर शाहरुख ने कल मुंबई में पूरी स्टारकास्ट के लिए सक्सेज पार्टी का आयोजन किया. 
 
फिल्म ‘रईस’ की इस सक्सेज पार्टी की खासियत यह रही की. इस पार्टी को बिना जाम छलकाएं एन्जॉय किया गया. जी हां, इस पार्टी में इस पार्टी में शराब नहीं परोसा गया. खबर है कि पहले ही सूचना दे दी गई थी कि 30 तारीक को ड्राई डे होता है और पार्टी में शराब का आयोजन नहीं होगा. 
 
 
रईस की इस सक्सेस पार्टी में पूरी स्टारकास्ट ब्लैक टी-शर्ट में नजर आई. इन सभी टी-शर्ट पर ‘रईस’ के अलग-अलग डायलॉग्स लिखे हुए थे. वहीं पार्टी में सनी गोल्डेन ड्रेस में नजर आईं. 
 
रईस फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. बता दें कि शाहरुख की फिल्म रईस बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए है. शुरुआत में ही फिल्म बहुत अच्छी कमाई कर रही है. सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए जबर्दस्त भीड जमा हो रही है. 
 
 
रईस के डायलॉग लोगों की जुबान पर हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में संगीत का एक अलग ही जादू है. नकारात्मक किरदार निभाते हुए भी शाहरुख अपने प्रशंसकों के दिलों पर छा गए हैं. हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से  शाहरुख ने अपने  प्रशंसकों का दिल जीत लिया है.

Tags