Video: मनवीर गुर्जर ने तोड़ी शादी की खबरों पर चुप्पी, बोले- हर टैग बताना जरूरी नहीं
Video: मनवीर गुर्जर ने तोड़ी शादी की खबरों पर चुप्पी, बोले- हर टैग बताना जरूरी नहीं
मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 का खिताब जीतने के बाद से मनवीर गुर्जर लगातार लाईमलाइट में बने हुए हैं. अब मनवीर ने आखिरकार अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
मुंबई. मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 10 का खिताब जीतने के बाद से मनवीर गुर्जर लगातार लाईमलाइट में बने हुए हैं. अब मनवीर ने आखिरकार अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल, हाल ही दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनकी शादी हो चुकी है और उनकी एक बेटी भी है यह बात उन्होंने बिग बॉस के अंदर क्यों नहीं बताई तो इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जरूरी थोड़ी है कि हर टैग बताना पड़े, वो सब चलता हैं.
बता दें कि शो में जीतने के बाद हाल ही में मनवीर की शादी की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. जिस पर अटकलें लगाई जा रही थीं कि मनवीर शादीशुदा है, जबकि वो खुद को बिग बॉस के घर में सिगंल बताते आए हैं. इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में मनवीर की भाभी ने कहा था कि उन्हें घरेलू बहू चाहिए साथ ही उनकी मां ने शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनका बेटा शादीशुदा नहीं है.