Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब आपत्तिजनक हालत में पापा ने पकड़ लिया था सनी लियोनी को रंगेहाथ और फिर जो हुआ…

जब आपत्तिजनक हालत में पापा ने पकड़ लिया था सनी लियोनी को रंगेहाथ और फिर जो हुआ…

पोर्नस्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी इन दिनों फिल्म 'रईस' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. अब सनी ने अपने सेक्स लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

Sunny Leone, porn star, sex life, sunny leone secrets, sunny leone caught making out, sunny leone father, sunny leone virginity, sunny leone boyfriend, sunny leone love life, porn movie, Daniel Weber ,Sunny Leone latest news
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2017 05:51:36 IST
मुंबई. पोर्नस्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी इन दिनों फिल्म ‘रईस’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. अब सनी ने अपने सेक्स लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. 
 
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट bollywoodhungama में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान सनी लियोनी ने खुद को आपत्तिजनक हालत में पिता द्वारा पकड़े जाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि एक बार उनके पिता ने उन्हें आपत्तिजनक हालात में रंगे हाथों पकड़ लिया था. 
 
 
सनी ने खुलासा करते हुए बताया कि टीनएज में उनका दिल तब टूटा था जब फैमिली मिशिगन से कैलिफोर्निया शिफ्ट हुई थी. इसके बाद वो मिशिगन में हम एक साल रहे. उन्होंने बताया कि वहां एक हॉट लड़के को डेट कर रही थी. वो लड़का हर रोज उन्हें अपने हाथों से लव-लेटर लिखता था.
 
उन्होंने बताया कि एक बाक उनके पिता ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था, जो कि काफी बुरा हादसा था. सनी ने बताया कि एक बार वो दोनों साथ थे. सनी एक बड़े से हॉल के कॉर्नर में उसकी गोद पर बैठी थीं. दोनों इंटीमेट हो रहे थे, तभी अचानक उनके पिता सामने आ गए और उन्हें डांटने लगे, उस वक्त वो बहुत डर गई थी.
 
सनी ने आगे बताया कि उनकी लाईफ बहुत अच्छी चल रही थी. इतना ही नहीं’ रोमियो और जूलियट’ का नाटक देखने के बाद हमने पहली बार KISS किया था. वो बास्केटबॉल खेलता था और काफी हॉट और हैंडसम था, लेकिन मेरे घरवाले उसे पंसद नहीं करते थे. जब उन्हें पता चला कि उनकी फैमिली कैलिफोर्निया शिफ्ट हो रही है तो उनका दिल टूट गया था.

Tags