Inkhabar

Video: तापसी पन्नू को हो गया Mannerless मजनूं से प्यार…

तापसी पन्नू और अमित साध की आने वाली फिल्म 'रनिंगशादी डॉट कॉम' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म एक और नया गाना रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है..मेनरलेस मजनूं....

Runningshaadi.com, Mannerless Majnu, Runningshaadi.com new song, Pyaar ka test, Taapsee Pannu, Amit Sadh, Bollywood, Bollywood News In Hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 08:52:08 IST
मुंबई. तापसी पन्नू और अमित साध की आने वाली फिल्म ‘रनिंगशादी डॉट कॉम’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म एक और नया गाना रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है..मेनरलेस मजनूं….
 
 
फिल्म का यह गाना ‘मेनरलेस मजनूं’ काफी मजेदार है. जो कि तापसी पन्नू और अमित साध पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों के बीच लव कैमिस्ट्री को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. 

 
 
‘रनिंगशादी डॉट कॉम’ के इस गाने ‘मेनरलेस मजनूं’ को सुकन्या पुरकायस्थ ने गाया है, वहीं गाने के बोल मोज यादव ने दिए हैं. इससे पहले फिल्म का एक गाना ‘प्यार का टेस्ट’ रिलीज किया जा चुका है. इस इस गाने को मशहूर सिंगर पप्पी लहरी ने गाया है. इस गाने में बप्पी लहरी सवाल कर रहे हैं कि क्यों लेते हो तुम प्यार का इतना टेस्ट. गाना काफी देसी सा होने के साथ अजीबो-गरीब लिरिक्स का है.
 
यह फिल्म 3 फरवरी को रिवीज होने वाली है. फिल्म में अमित राम भरोसे का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तापसी के किरदार का नाम फिल्म में निम्मी है. यह एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है. 

Tags