Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना ने ऋतिक पर लगाए करियर बर्बाद करने की कोशिश का आरोप

कंगना ने ऋतिक पर लगाए करियर बर्बाद करने की कोशिश का आरोप

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस कंगना रनौत का झगड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक पर कई तीखे और गंभीर आरोप लगाए. कंगना ने कहा जब दोनों के बीच विवाद शूरू हुआ तब ऋतिक ने कंगना का करियर खत्म करने की कोशिश की थी.

kangana ranaut, Hrithik roshan, Blamed,  Career, Bollywood Film, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2017 06:53:16 IST
मुंबई:बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस कंगना रनौत का झगड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक पर कई तीखे और गंभीर आरोप लगाए. कंगना ने कहा जब दोनों के बीच विवाद शूरू हुआ तब ऋतिक ने कंगना का करियर खत्म करने की कोशिश की थी.
 
निया शर्मा का फिर दिखा बोल्ड अंदाज, वीडियो में दिए ऐसे पोज कि…
 
कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया  ‘जब यह विवाद शुरू हुआ था तब ऋतिक सबके पास जाकर अपना दुखड़ा रोते थे. यहां तक कि सबसे मेरा करियर खराब करने के लिए भी कह रहे थे. उसके बाद लोग मुझे फोन करके कहते थे कि ऋतिक ने तुम्हारे खिलाफ सबूत दिखाए हैं. इसके बाद वो लोग मुझसे इस पर राय जानना चाह रहे थे लेकिन मैंने साफ कह दिया था कि आप सभी को इन सबसे कोई मतलब नहीं रखना चाहिए.
 
 
कंगना ने आगे ये भी कहा कि मुझे सबसे सामने धमकी भी दी गई थी कि सबके सामने मुझे एक्सपोज भी करेंगे. लेकिन मैं जानती थी कि ये लोग सिर्फ धमकी दे सकते हैं बाकी कुछ कर नहीं सकते.
 
आपको बता दें ऋतिक और कंगना की यह लड़ाई काफी दिनों से चली आ रही है. इस पर जब भी कुछ पूछा जाता है तो कंगना बेझिझक बोलती हैं. इसके अलावा उनके फिल्मी करियर कीक बात करें तो  कंगना इस समय अपने आने वाली फिल्म रंगून को लेकर चर्चा में हैं. वो इस फिल्म में कंगना एक्शन दीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं. जिसके लिए उन्होंने फियरलेस नाडिया से इन्स्पीरेशन ली है. 
 

निया शर्मा का फिर दिखा बोल्ड अंदाज, वीडियो में दिए ऐसे पोज कि…

Tags