Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हॉलीवुड अभिनेत्री हुई हैकिंग का शिकार, प्राइवेट अकाउंट से न्यूड फोटो लीक

हॉलीवुड अभिनेत्री हुई हैकिंग का शिकार, प्राइवेट अकाउंट से न्यूड फोटो लीक

गेम्स ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस मैसी विलियम्स ने न्यूड फोटो लीक करने वालों को करारा जवाब दिया है. 19 वर्षीय विलियम्स की ‘टॉपलेस’ इंटरनेट पर लीक कर दी गई थीं. ये तस्वीरें उनकी प्राइवेट सोशल मीडिया अकाउंट से चोरी की गई थीं.

Bollywood News, Hollywood News, Maisie Williams, Topless Photos, Game of Thrones
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2017 15:02:52 IST
मुंबई: गेम्स ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस मैसी विलियम्स ने न्यूड फोटो लीक करने वालों को करारा जवाब दिया है. 19 वर्षीय विलियम्स की ‘टॉपलेस’ इंटरनेट पर लीक कर दी गई थीं. ये तस्वीरें उनकी प्राइवेट सोशल मीडिया अकाउंट से चोरी की गई थीं.
 
तस्वीरें उनकी हालिया जापान यात्रा की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी ‘टॉपलेस’ तस्वीरें लीक करने वालों को ‘गाली’ देकर करारा जवाब दिया है. विलियम्स ने टि्वटर पर ‘Yob, frast, nunt’ लिखा है. यह एक गाली है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस ने ये शब्द ‘Easy A’ मूवी के एक सीन से उठाए हैं.
 
जो तस्वीरें लीक कई गई हैं, उनमें वे केवल काली बिकिनी पहनकर एक चट्टान पर बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनकी साथ उनकी एक दोस्त भी दिख रही हैं. तस्वीरें समुद्र किनारे की हैं. मैसी के प्रतिनिधि ने मीडिया से बात करते हुए इन तस्वीरों को असली बताया है. एक्ट्रेस जापान के टाइजी शहर गई थीं. वे जापान डोलफिन प्रोजेक्ट के लिए गई थीं.
 
वहां पर उन्होंने डोलफिन के पकड़ने और उन्हें मारने के खिलाफ कैम्पेन किया था. मैसी को गेम्स ऑफ थ्रॉन में आर्य स्टार्क के नाम से जाना जाता है. बता दें, इससे पहले जेनिफर लॉवरेन्स का आईक्लाउड हैक हो गया था और उनकी न्यूड तस्वीरें लीक कर दी गई थीं. लॉवरेन्स की न्यूड तस्वीरें साल 2014 में इंटरनेट पर लीक की गई थीं. जेनिफर लॉवरेन्स के अलावा केली कुओको और किम कार्दशियां का आईक्लाउड भी हैक हो गया था. जेनिफर लॉवरेन्स ने इसे सेक्स क्राइम बताया था.
 
मैसी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. मैसी के इंस्टाग्राम पर 40 लाख और टि्वटर पर 15 लाख फॉलोवर्स हैं. मैसी ने गेम्स ऑफ थ्रोन्स से ही अपने एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं. उन्हें ऐमी अवार्ड्स के लिए भी नामांकित किया गया था. गेम्स ऑफ थ्रोन्स फैंटैसी टीवी सीरीज में नंबर वन है. इसके पूरी दुनिया में फैन हैं.

Tags