Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपनी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग के दौरान आखिर क्यों भर आईं संजू बाबा की आंखें ?

अपनी कमबैक फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग के दौरान आखिर क्यों भर आईं संजू बाबा की आंखें ?

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म 'भूमि' की शूटिंग शुरू कर दी है. जेल से आने के बाद यह संजय दत्त की पहली फिल्म है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2017 07:10:25 IST
आगरा: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म ‘भूमि’  की शूटिंग शुरू कर दी है. जेल से आने के बाद यह संजय दत्त की पहली फिल्म है. 
 
 
संजय दत्त ने बुधवार को आगरा में फिल्म का पहला शॉट दिया. इस दौरान वो काफी भावुक भी नजर आए.  संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ की कहानी पिता और बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में अदिती राव हैदरी संजय की बेटी का किरदार निभा रही हैं. वहीं फिल्‍म में शेखर सुमन का भी लीड रोल बताया जा रहा है.
 
 
संजय दत्त ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘भूमि’ एक भावनात्मक और संवेदनशील ड्रामा है जिसमें एक पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि इन दिनों उस तरह की कहानियों की खोज में हैं जिससे परदे पर उनरकी छवि बदले. हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह बात जरूर ध्यान रखूंगा कि जो भी किरदार निभाऊं वह मजबूत हों.
 
बता दें कि इनदिनों संजय दत्त अपनी बायॉपिक को लेकर भी काफी सुर्खियो में हैं.  उनकी बॉयोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. जिसका निर्देशन राज कुमार हिरानी कर रहे हैं.

Tags